विज्ञापन

NDTV World Summit 2025: कांग्रेस राज में अर्बन नक्सलों का ईको सिस्टम था, आतंकी बेकाबू थे- PM मोदी

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीबी कम नहीं की, जबकि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में अर्बन नक्सलों का ईको सिस्टम था, जो आज भी है.

NDTV World Summit 2025: कांग्रेस राज में अर्बन नक्सलों का ईको सिस्टम था, आतंकी बेकाबू थे- PM मोदी

PM Modi in NDTV World Summit 2025: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के परिवार से ऐसा कोई नेता नहीं था, जिसने लाल किले पर झंडा फहराने के दौरान गरीबी पर भाषण नहीं दिया, लेकिन कभी गरीबी कम नहीं की. नक्सलवाद माओवादी आतंक से आता है. कांग्रेस के राज में अर्बन नक्सलों का इको सिस्टम था. वह इस कदर हावी था, जो आज भी है. पहले भारत में बड़े-बड़े घोटाले होते थे, महंगाई चरम पर थी और आतंकी स्लीपर सेल बेकाबू थे. पहले एक जीबी डेटा 300 रुपये में आता था. आज वही डेटा 10 रुपये में आता है. यानी हर भारतीय की जेब में सालाना हजारों रुपये बच रहे हैं. 

11 साल पहले ऐसी होती थीं हेडलाइन

NDTV World Summit में पीएम मोदी ने कहा कि 11 साल पहले की स्थितियां मैं आपके बता रहा हूं. 2014 से पहले इस प्रकार की समिट में किस तरह के मुद्दों पर चर्चा होती थी. पहले हेडलाइन ऐसी होती थीं- पॉलिसी पैरालिसीस में कब तक रहेगा भारत, भारत में बड़े-बड़े घोटाले कब बंद होंगे. तब महिला सुरक्षा को लेकर बहुत सारे सवाल थे, आतंकी स्लीपर सेल किस तरह बेकाबू हैं, इसको लेकर खुलासे होते हैं, महंगाई डायन खाए जात है ये गीत छाए हुए थे. अब आपको याद आ गया होगा कि पहले क्या था, तब देश के लोगों को लगता था और दुनिया को भी लगता था कि इतने सारे संकटों के जंजाल में फंसा हुआ भारत इन संकटों से बाहर निकल ही नहीं पाएगा लेकिन बीते 11 वर्षों में भारत ने हर आशंका को ध्वस्त किया है. हर चुनौती को पस्त किया है.

जनता के लिए नीतियों को आसान बनाया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश की उपलब्धियों को असली ताकत देश के लोगों से मिलती है और देश के लोग अपने सामर्थ्य का सही इस्तेमाल तभी कर पाते हैं, जब सरकार का उनके जीवन में न दबाव हो न दखल हो, जहां ज्यादा सरकारीकरण होगा उतने ही ब्रेक लगेंगे, जहां ज्यादा लोकतांत्रिकरण होगा, वहां उतने ही ब्रेक आएंगे.

दुर्भाग्य से 60 साल तक सरकार चलाने वाली कांग्रेस ने पॉलिसी के प्रोसेस के सरकारीकरण को बढ़ावा दिया, जबकि हमने पॉलिसी को ज्यादा आसान बनाया. अनस्टॉपबेल भारत की यही एक वजह है. 60 के दशक में इंदिरा जी ने यह कहकर बैंकों का सरकारीकरण किया कि गरीबों के पास खाता नहीं है. उनसे बैंकों की दूरी बढ़ा दी गई, गरीब तो बैंक के दरवाजे तक जाने में डरता था. 2014 में जब हमारी सरकार आई तो देश की आधी आबादी के पास अपना बैंक खाता नहीं था. ये सिर्फ बैंक खाता होने की समस्या नहीं थी, इसका मतलब देश की बहुत बड़ी आबादी बैंकिंग के लाभ से वंचित थी, वो जरूरत पड़ने पर बाजार से महंगा ब्याज क लिए मजबूर थी. देश को इस सरकारी करण से निकालना बहुत जरूरी था और हमने ये करके दिखाया. हमने बैंकिंग सेक्टर का लोकतांत्रिकरण किया, उसमें रिफॉर्म किया, हमने मिशम मोड में 50 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते खोले.

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों पर कांग्रेस ताले लटकाकर चैन की नींद सो जाती थी. डूब रहा है, ताला लगाओ की नीति थी. कांग्रेस की सोच रही कि क्यों इतनी मेहनत करेंगे. डूबेगा तो डूबेगा, हमारी जेब से क्या जाएगा. हमने इस सोच को बदल दिया है. एलआईसी हो, एसबीआई हो या हमारे बड़े बड़े पीएसयू हों, सभी बड़े बड़े रेकॉर्ड बना रहे हैं. जब सरकारी नीतियों के मूल में लोकतांत्रिकरण होता है, तो देशवासियों का मनोबल ऊंचा होता है. सरकार कहती रह गई गरीब हटाओ. इस परिवार के सारे भाषण सुन लीजिए. इस परिवार के जो-जो लाल किले पर झंडा फहराने गए हैं. कोई ऐसा नेता नहीं था, जिसने गरीबी पर भाषण नहीं दिया, लेकिन गरीब कम नहीं हुई.  

माओवादी आतंक पर भी बोले

नक्सलवाद माओवादी आतंक से आता है. कांग्रेस के राज में अर्बन माओवादियों का इकोसिस्टम हावी था. माओवादी आतंक के कई पीड़ित कुछ दिन पहले दिल्ली आए थे. उनमें से कई माओवाद के कारण अपने हाथ-पैर खो चुके थे. वे सात दिनों तक दिल्ली में थे, लेकिन माओवाद के ठेकेदारों ने उनकी गुहार दुनिया तक नहीं पहुंचने दी. पिछले 50-55 सालों में माओवादी आतंक ने हजारों लोगों को मार डाला. ये माओवादी स्कूल या अस्पताल नहीं बनवाएंगे. वे डॉक्टरों को अस्पतालों में नहीं आने देंगे. वे संस्थानों पर बमबारी करेंगे.

उन्होंने कि माओवादी आतंक लोगों के युवाओं के साथ अन्याय था और मैं उनके साथ ऐसा नहीं होने दे सकता था. मैं परेशान हो जाता था। यह पहली बार है जब मैं दुनिया के सामने अपना दर्द बयां कर रहा हूं. इसीलिए, 2014 के बाद हमने इन भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की. आज, देश इन कोशिशों का नतीजा देख रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close