विज्ञापन

Army Bharti Tender: धमतरी में आर्मी अग्निवीर भर्ती के टेंडर पर उठे सवाल, यूथ कांग्रेस ने जलाया पुतला

Agniveer Bharti Dhamtari: जनवरी 2026 में धमतरी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. यह भर्ती रैली 10 से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष अभ्यर्थी भाग लेंगे.

Army Bharti Tender: धमतरी में आर्मी अग्निवीर भर्ती के टेंडर पर उठे सवाल, यूथ कांग्रेस ने जलाया पुतला
Army Bharti Dhamtari Tender: धमतरी में आर्मी अग्निवीर भर्ती के टेंडर पर उठे सवाल, यूथ कांग्रेस ने जलाया पुतला

Army Recruitment Rally: धमतरी के नगर निगम (Dhamtari Nagar Nigam) द्वारा बिना टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हुए अग्निवीर भर्ती 2025-26 (Army Agniveer Recruitment Rally) के लिए धमतरी के एक ठेकेदार शांति किराया भंडार को टेंडर दे दिया गया. वहीं एक निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाकर निविदा शर्तों का खुला उल्लंघन करने कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए गांधी मैदान में महापौर रामू रोहरा के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया है. इस पुतला दहन में पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने पुतला जलने से पहले ही रोक लिया.

कांग्रेस और पुलिसकर्मियों की झड़प

इस दौरान काफी देर तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी भी हुई. इस मामले में कांग्रेसियों ने कहा है कि टेंडर प्रक्रिया गलत तरह से की गई है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए. अगर इस पर जांच कार्यवाही नहीं की जाती है तो आगे उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी जा रही है.

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

इस मामले पर संबंधित अधिकारियों ने कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. वे मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा जनवरी 2026 में धमतरी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. यह भर्ती रैली 10 से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष अभ्यर्थी भाग लेंगे. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Tiger Death in MP: 2 दिन में दूसरी मौत; बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई मृत मिला वनराज, MP में बाघों की मौत

यह भी पढ़ें : Indore Love Jihad Case: इंदौर में फिर 'लव जिहाद'; धर्म परिवर्तन व रेप का केस दर्ज

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

यह भी पढ़ें : Khelo MP Youth Games: खेलो एमपी यूथ गेम्स राष्ट्रीय युवा दिवस से; देश में पहली बार 4K वॉटर प्रोजेक्शन इवेंट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close