Doctor's Day 2024: मध्य प्रदेश में जबलपुर (Jabalpur) स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) में सफेद दाढ़ी और सफेद कपड़ों में एक साधारण सी गाड़ी में आते-जाते प्रोफेसर को देखकर कोई नहीं कह सकता कि इस शख्स की गिनती दुनिया के श्रेष्ठ सर्जन चिकित्सकों में होती है. हम बात कर रहे हैं प्रोफेसर डॉक्टर धनंजय शर्मा (Professor Dhananjaya Sharma) की जो मेडिकल कॉलेज जबलपुर से इसी वर्ष सेवानिवृत्ति ले चुके हैं. डॉक्टर धनंजय शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा (Medical Education) में नए आयाम स्थापित किए हैं. दुनिया में बहुत ही कम डॉक्टर हैं, जिन्हें रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन (Royal College of Surgeons) के चारों चैप्टर से मानद उपाधि प्राप्त हुई है. इसके अलावा दुनिया के कई देशों से डॉक्टर धनंजय शर्मा के कार्यों को सहना स्वरूप सम्मानित किया गया है. डॉ धनंजय शर्मा दिन रात इस खोज में लगे रहते हैं कि किस तरह कम से कम खर्चे में शल्य चिकित्सा की जा सके.
नर सेवा नाराणय सेवा के ध्येय पर चल रहे हैं डॉ शर्मा
डॉ धनंजय शर्मा ने एनडीटीवी (NDTV) से चर्चा करते हुए कहा कि मैं विकासशील दुनिया में स्वास्थ्य देखभाल के लिए उपयुक्त तकनीक के लिए आजीवन कार्यकर्ता और प्रचारक हूँ और मेरे 361 प्रकाशनों में से लगभग 1/2 ग्लोबल सर्जरी/कम लागत वाली सर्जिकल समाधानों पर हैं, ताकि वंचित आबादी के लिए स्वास्थ्य समानता हासिल की जा सके। मैं खुद को वास्तव में “फर्क लाने” और पीढ़ित मानवता की सेवा भगवान का काम मान कर करता हूँ इस लिए अपने को धन्य मानता हूँ, भले ही मैं पुजारी जैसे कपड़े नहीं पहनता हूँ.
कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए शोध में लगे हैं डॉ धनंजय
डॉ शर्मा विकासशील देशों में स्वास्थ्य सेवा के लिए उचित प्रौद्योगिकी और किफायती समाधान' के लिए आजीवन कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने प्रतिबद्ध हैं. वे विकासशील देशों के लिए बहुत उपयोगी नवीन कम लागत वाली शल्य चिकित्सा तकनीकों का विकास, प्रचार और शोध कर रहे हैं, जिसके लिए महंगे उपकरणों की आवश्यकता नहीं होती. अब इन शोध का विकासशील देशों में व्यापक रूप से अभ्यास किया जा रहा है और इन्हें सर्जरी की पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया गया है, जैसे ‘प्राइमरी सर्जरी' और ‘कैंपबेल्स यूरोलॉजी' प्रमुख है.
ये रही डॉ शर्मा की महत्वपूर्ण उपलब्धियां
► टीम लीडर: “सेंटर फॉर ग्लोबल सर्जिकल इनोवेशन एंड लो-कॉस्ट सॉल्यूशंस”
► संयोजक: SAARC सर्जिकल केयर सोसाइटी की ग्लोबल सर्जरी इनिशिएटिव एंड आउटरीच प्रोग्राम
► मानद टेलीमेडिसिन मेडिकल एडवाइजर/स्पेशलिस्ट मेडिसिन सैन्स फ्रंटियर्स
► रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ऑफ थाईलैंड के मानद फेलो
► एकेडमी नेशनले डे चिरुर्गी फ्रांस के मानद ओवरसीज सदस्य
► एड यूंडेम फेलो: रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ऑफ ग्लासगो, आयरलैंड, एडिनबर्ग, इंग्लैंड
► इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ लेप्रोस्कोपिक सर्जन्स के मानद फेलो
► रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन्स ऑफ ग्लासगो के मानद फेलो: 2024*
► एकेडमी नेशनले डे मेडिसिन फ्रांस के मानद ओवरसीज सदस्य: 2024*
► मानद विजिटिंग प्रोफेसर: कारोलिंस्का यूनिवर्सिटी, स्टॉकहोम, स्वीडन 2015
► आमंत्रित शिक्षण संकाय: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का पहला वैश्विक सर्जरी पाठ्यक्रम 2018
► मानद आमंत्रित विजिटिंग प्रोफेसर: थाईलैंड, स्वीडन, जापान, मलेशिया, ताइवान, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, ऑस्ट्रिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, मालदीव, मैक्सिको और एंटीगुआ के विश्वविद्यालय
► 29 देशों की 40 विश्वविद्यालयों में आमंत्रित अतिथि वक्ता
► परीक्षक: रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ एडिनबर्ग और आयरलैंड
► रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ आयरलैंड द्वारा अफ्रीका और एशिया के लिए सर्जिकल प्रशिक्षण चुनौती के लिए मानद संरक्षक वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम
► रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन एंड सर्जन्स ऑफ़ ग्लासगो द्वारा वेबिनार ‘ग्लोबल सर्जरी: द वे फ़ॉरवर्ड' के अध्यक्ष 7 अक्टूबर 2022
► TED-x वक्ता: “स्वास्थ्य सेवा वितरण: अंतिम मील चुनौती”
► नामित: ‘साउथ अफ़्रीकन सोसाइटी ऑफ़ ग्लोबल सर्जरी' के जुलाई 2019 के न्यूज़लैटर द्वारा “महीने का वैश्विक सर्जरी अग्रणी”
► जर्मन सोसाइटी ऑफ़ ट्रॉपिकल सर्जरी के ग्लोबल सर्जरी सिम्पोजियम का मानद पुरस्कार; वार्षिक सम्मेलन ल्यूबेक जर्मनी 25-27 अक्टूबर 2019
► ‘पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन' से ‘कोरोना सेवियर' प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित
► सदस्य संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल सर्जरी लर्निंग हब प्रोजेक्ट स्कोप कमेटी
► संपादकीय बोर्ड: पाठ्य पुस्तक ‘प्राइमरी सर्जरी'
► ‘बेली एंड लव्स शॉर्ट प्रैक्टिस ऑफ सर्जरी' के 28वें संस्करण के लिए आमंत्रित योगदानकर्ता
► 'सर्जिकल शिक्षा और अकादमिक सर्जरी' पर 'इंडियन जर्नल ऑफ सर्जरी' अंक के अतिथि संपादक
► एसोसिएट/अकादमिक संपादक: एशियन जर्नल ऑफ सर्जरी, ट्रॉपिकल डॉक्टर, स्कॉटिश मेडिकल जर्नल, पीएलओएस ग्लोबल पब्लिक हेल्थ
► लेखक: 2 पुस्तकें, 17 पुस्तक अध्याय, और 358 अनुक्रमित प्रकाशन
► प्रकाशन सूचकांक (गूगल स्कॉलर): 2550 उद्धरण, एच-इंडेक्स 25 और आई-10 इंडेक्स 70
► ग्लोबल पीयर रिव्यू अवार्ड 2018: क्लिनिकल मेडिसिन में शीर्ष 1% समीक्षक
► कई राष्ट्रीय/दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) अकादमिक पुरस्कार और नामित व्याख्यान
यह भी पढ़ें : रानी दुर्गावती बलिदान दिवस: मुगलों के आगे सिर नहीं झुकाने वाली महान योद्धा और गोंड शासक की ऐसी है कहानी
यह भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti 2024: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का ऐसा था जीवन, पढ़िए उनके प्रेरणादायी विचार