विज्ञापन
Story ProgressBack

Indian Railways : दिल्ली-बिहार के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें डिटेल 

Indian Railways: दिल्ली से बिहार, गया, आरा पटना को जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, इस संबंध में उत्तरी रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 जून से 27 जुलाई तक इन रूट्स पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.पढ़ें लेटेस्ट अपडेट.

Read Time: 4 mins
Indian Railways : दिल्ली-बिहार के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें डिटेल 
Indian Railways : दिल्ली-बिहार के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें डिटेल 

Train Cancellation News: दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. ट्रेनों के कैंसिलेशन के संदर्भ में उत्तरी रेलवे ने कहा कि यूपी के प्रयागराज रेलवे स्टेशन में  प्लेटफार्म को अपग्रेड करने का कार्य जारी है. जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. ट्रेनों के रूट में किए गए इस बदलाव से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये बदलाव 12 जून से लेकर 27 जुलाई तक के लिए किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

गया आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (03635)- 11 जून से 25 जुलाई तक
आनंद विहार टर्मिनल गया (03636) - 12 जून से 26 जुलाई तक
आरा आनंद विहार टर्मिनल (03227)- 12 जून से 26 जुलाई तक
आनंद विहार टर्मिनल आरा (03228)- 12 जून से 27 जुलाई तक
पटना आनंद विहार टर्मिनल (03228)- 11 जून से 25 जुलाई तक
आनंद विहार टर्मिनल पटना (02352) 12 जून से 26 जुलाई तक

24 लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें कैंसिल

एक रेल यात्री ने रेलवे के अधिकारियों के हवाले से बताया कि 31 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. रेल विकास कार्यों की वजह से कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. जिसकी वजह से बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना और भी मुश्किल हो गया है. लंबी वेटिंग लिस्ट देखकर यात्री परेशान हो रहे हैं. रेल यात्रियों को राहत के लिए कई विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. वहीं, दक्षिण मध्य रेलवे ने 16 से 24 जून के बीच खड़गपुर और चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन से गुजरने वाली 24 लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

इन ट्रेनों के बदले गए रूट्स

ट्रेन संख्या 12376 जसीडीह-तांबरम वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 जून और 03, 10, 17 और 24 जुलाई को जसीडीह से रवाना होने वाली ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग निदादावोलु, भीमावरम, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा होते हुए बेंगलुरु जाएगी. 24 जून से 28 जुलाई तक धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से एलेप्पी स्टेशन पहुंचेगी.  ट्रेन नंबर 12835 हटिया - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 और 30 जून और 02, 07, 09, 14, 16, 21, 28 और 28 जुलाई को हटिया से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग निदादावोलू, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा के रास्ते चलेगी.

ट्रेन संख्या 18111 टाटानगर-यशवंतपुर वीकली एक्सप्रेस 27 जून और 04, 11, 18 और 25 जुलाई को टाटानगर से जानें के लिए निदादावोलू, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा के रास्ते बदलाव किए गए रूट्स से चलेगी और यशवंतपुर पहुंचेगी.  ट्रेन संख्या 12889 टाटानगर - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 जून और 05, 12, 19 और 26 जुलाई को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन डॉयवर्ट किए गए रूट्स निदादावोलू, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा होते हुए बेंगलुरु जाएगी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: ये कैसी नसबंदी? जिसके बाद हो रही है कुत्तों की मौत, नगर निगम पर उठे सवालिया निशान...

ये गाड़ी परिवर्तित मार्ग से बेंगलुरु पहुंचेगी

 बेंगलुरु पहुंचने के लिए विजयवाड़ा ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस 24 जून और 01, 08, 15 और 22 जुलाई को हटिया से जाने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग निदादावोलू, भीमावरम, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा होते हुए एर्नाकुलम जाएगी. ट्रेन नंबर 18637 हटिया - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जून और 06, 13, 20 और 27 जुलाई को हटिया से प्रस्थान करने के लिए निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से बेंगलुरु पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: बालोद में रखे-रखे हजारों क्विंटल धान हो गए कम, 'समिति के कर्ता-धर्ताओं पर उठे सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Aadhaar-Ration Card Linking: आपका राशन कार्ड आधार से नहीं है लिंक तो इस तारीख तक जरूर कर लें ये काम
Indian Railways : दिल्ली-बिहार के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें डिटेल 
Unlocking Indias Dream Top 5 Lucrative Government Jobs
Next Article
युवाओं के लिए बड़ी खबर ! इन 5 नौकरियों में मिलेगी सबसे ज़्यादा सैलरी
Close
;