Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा शहर (Kota City) से महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया है. ये हादसा शिव बारात (Kota Shiv Baraat) के दौरान हुआ. इस दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए. ये घटना कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई थी. घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को ले जाकर एमबीबीएस अस्पताल (MBBS Hospital) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं.
कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट के चपेट में आए बच्चे #ndtvrajasthan #rajasthan #kota https://t.co/0UE3ETmIWI
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 8, 2024
जुलूस निकालने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सकतपुर काली बस्ती में जुलूस के दौरान जिस जगह पर ये बड़ा हादसा हुआ वहां हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे थे. इसी कारण जब बच्चे करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे के पीछे सीधे-सीधे बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें Article 370 made tax free: CM यादव ने प्रदेश में 'Article 370' को किया टैक्स फ्री, जनता से की ये खास अपील...
ऊर्जा मंत्री पहुंचे मौके पर, दिए जांच के आदेश...
बताया जा रहा है इस हादसे के बाद एक तेज धमाका भी हुआ था. धमाके के बाद आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ तेजी से भागे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. महाशिवरात्रि के मौके पर कोटा के सकतपुर की काली बस्ती में यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान बच्चों ने एक लंबे पाइप के ऊपर झंडा लगा रखा था. इस झंडे को लेकर बच्चे चल रहे थे तभी अचानक पाइप हाई टेंशन लाइन से टच हो गया और पाइप में करंट फैल गया.
इस घटना में दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल चाल जाना. साथ ही उन्होंने इस घटना के जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं.