Arvind Kejriwal Guarantee: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के चौथे चरण के पहले अब आम आदमी पार्टी ने भी गारंटियों का बड़ा पिटारा खोल दिया है. जेल से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ‘केजरीवाल की गारंटी' का ऐलान किया और कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद 10 गारंटियों पर युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा. आइए जानते हैं केजरीवाल की क्या है 10 गारंटियां?
ये है केजरीवाल की गारंटियां
सीएम ने गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा कि देश में 24 घंटे बिजली, गरीबों को मुफ्त बिजली देने के लिए 1.5 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे. शिक्षा की गारंटी, देश के सारे सरकारी स्कूल private से बेहतर बनाएंगे.इसके लिए 5 लाख करोड़ रूपये खर्च होंगे. स्वास्थ्य की गारंटी देते हुए कहा कि स्वस्थ जनता ही इस देश को आगे ले जाएगी, इस काम के लिए 5 लाख करोड़ का खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि, चीन ने जमीन पर कब्जा किया, अपनी जमीन छुड़वायेंगे, सेना को स्वतंत्रता देंगे. अग्नि वीर सैनिक की नौकरी पक्की की जाएगी, सेना के लिए पर्याप्त खर्च होंगे. किसानों को फसलों का उचित दाम मिलेगा. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें mpcg मां बच्चों की जान होती है... देखें मातृत्व की खूबसूरत तस्वीरें
गिनाए पहले के काम
अरविन्द केजरीवाल ने नई गारंटियों की घोषणा के पहले अपने कामों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि हमने 24 घंटे बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त शिक्षा की जो भी गारंटी दी थी, वो सभी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी जमकर घेरा और कहा कि मोदी की गारंटी यकीन के लायक नहीं है. अगले साल उनके retirement के बाद क्या होगा पता नहीं? केजरीवाल ने ये भी कहा कि One नेशन one लीडर के तहत शिवराज, रमन, वसुंधरा को हटा दिया है. अब योगी जी को अगले 2 महीने में हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें झुलसे नवजात और दो मासूमों को रेलवे स्टेशन में लावारिश छोड़ गए मां-बाप, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस