
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) पर शनिवार, 13 अप्रैल को अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव कर दिया. मुख्यमंत्री पर ये पथराव उस समय हुआ जब वो विजयवाड़ा (Vijayawada) में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस पथराव में सीएम जगन मोहन घायल हो गए. ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी.
अज्ञात व्यक्तियों ने किया पथराव
दरअसल, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अपनी पार्टी वाईएसआरसीपी के लिए प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया, जिसमें सीएम घायल हो गए. मुख्यमंत्री के ‘मेमंता सिद्धम (हम बिल्कुल तैयार हैं)' नामक चुनाव प्रचार के दौरान उन पर पत्थर फेंके गए और एक पत्थर उनकी आंख से ठीक ऊपर माथे पर लगा, जिससे वो घायल हो गए.
पीएम ने जल्द ठीक होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के शीघ्र स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.'
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भी रेड्डी पर पथराव की निंदा की. उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, ‘राजनीतिक मतभेद कभी भी हिंसा तक नहीं बढ़ने चाहिए. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के साथ-साथ शिष्टता और आपसी सम्मान को बनाए रखें. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
ममता बनर्जी ने पथराव की निंदा की
इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं जगन जी पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.'
वहीं विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त कांती रतन टाटा ने कहा कि पुलिस अभी तक हमले में शामिल लोगों को नहीं पकड़ पाई है.
ये भी पढ़े: MI vs CSK: आज मुंबई और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, जानें वानखेड़े की पिच पर किसका होगा राज?