विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

Kisan Andolan : मांगे नहीं माने जाने से नाराज किसान संगठन आज रोकेंगे रेल, इन स्टेशनों पर थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए

Farmers protest News: किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद भी अब तक सहमति नहीं बन सकी है.अब किसान आज देश भर में ट्रेनों को रोकेंगे. रेल रोको अभियान में महिला किसान भी शामिल होंगी. 

Kisan Andolan : मांगे नहीं माने जाने से नाराज किसान संगठन आज रोकेंगे रेल, इन स्टेशनों पर थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए

Rail Roko Andolan News : किसानों के आंदोलन (Farmer Protest) का करीब एक महीना हो गया है. लेकिन किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है. अपनी मांग पर अड़े किसान आज रविवार को देशभर में रेल रोकेंगे. इसका ऐलान किसानों ने पहले ही कर दिया था. 

अकेले पंजाब (Punjab) में 52 स्थानों पर ट्रेनों को रोका जाएगा. किसान आंदोलन के 26वें दिन संयुक्त किसान मोर्चा-गैर राजनीतिक (United Kisan Morcha-non-political) और किसान मजदूर मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) का कुछ फसलों पर एमएसपी (MSP) देने के बयान को पूरी तरह से भ्रामक बताया है. 

सरकार पर लगाए आरोप

किसान आंदोलन के नेता अमरजीत सिंह मोहरी, मलकीत सिंह और जंग सिंह भतेरडी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है . उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि किसान दिल्ली आएं और अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करें. इसलिए देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे किसानों को जंतर- मंतर पर विरोध करने की अनुमति नहीं दी गई है. अंबाला में धारा 144 और अंबाला प्रशासन द्वारा दिए गए बयान पर किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार देश में लोकतंत्र और संविधान को कोई महत्व नहीं देती है. किसान ऐसी सरकारी धमकियों से कभी नहीं डरते हैं और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. इस अभियान में नारी शक्ति बराबर की भूमिका निभाएगी और पंजाब के साथ देशभर में रेल रोकी जाएंगी. किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) रविवार को रेलों को रोकेंगे. 

पंजाब में इन 52 स्थानों पर रोकी जाएगी ट्रेन 

1. अमृतसर - देवीदास पुरा, राया, कथूनंगल, जैंतीपुर, कोटला गुजरा, जहांगीर, पंढेर गेट, रामदास, वेरका
2. गुरदासपुर - बटाला, गुरदासपुर, फतेहगढ़ चूड़ियाँ
3. तरनतारन - खडूर साहिब, तरनतारन, पट्टी
4. होशियारपुर - टाडा, दसूहा, होशियारपुर
5. जालंधर - फिलोर, फगवाड़ा, जालंधर बिल्ली
6. कपूरथला - लोहिया, सुल्तानपुर लोधी
7. फिरोजपुर - बस्ती टैंक वाली, गुरुहरसहाय, मक्खू, मल्लांवाला
8. फरीदकोट - जैतो, फरीदकोट स्टेशन
9. मोगा - बाघापुराना, मोगा स्टेशन
10. मुक्तसर - मलोट, गिदड़बाहा
11. फाजिल्का - अबोहर, फाजिल्का स्टेशन
12. बठिंडा - रामपुरा फूल

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: पीएम मोदी 70 लाख महिलाओं के खाते में आज जमा करेंगे 1000 रुपये, जानें किसानों को कब मिलेगा बोनस

यहां भी होगा आंदोलन

13. मालेरकोटला - अहमदगढ़
14. मनसा - बुंदलाडा, मनसा स्टेशन
15. पटियाला - पटियाला स्टेशन, सुनाम, शंभू
16. मोहाली - कुराली, खरड़, लालरू
17. पठानकोट - दीनानगर
18. लुधियाना - समराला, मुलानपुर, जगराओं
19. फतेहगढ़ साहिब - सरहिंद
20. रोपड़ - मोरिंडा
21. संगरूर रेलवे स्टेशन
22. बरनाला रेलवे स्टेशन

ये भी पढ़ें Loksabha Election: कांग्रेस से तोड़ा 52 साल पुराना रिश्ता, जानें कौन हैं मध्य प्रदेश के ये कद्दावर नेता 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM इंटर्नशिप स्कीम में 280 कंपनियों ने दिए 1.27 लाख इंटर्नशिप के ऑफर, इन दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल
Kisan Andolan : मांगे नहीं माने जाने से नाराज किसान संगठन आज रोकेंगे रेल, इन स्टेशनों पर थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए
Shivraj Singh Chouhan honored Lakhpati Didi and Drone Didi, they will listen to PM Narendra Modi's speech at Red Fort on 78th Independence Day
Next Article
शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदी और ड्रोन दीदी को किया सम्मानित, लाल किले पर सुना PM मोदी का भाषण
Close