IPL 2023 Illegal Live Streaming Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) की टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया है. तमन्ना भाटिया को फेयर प्ले ऐप (Fair Play App) पर आईपीएल 2023 (IPL 2023 Live Streaming) की अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में तलब किया गया है. उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. बता दें कि इससे पहले एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी तलब किया जा चुका है. हालांकि, वे महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए थे. इसके पीछे संजय दत्त ने समन (Summon) के तारीख पर देश से बाहर होने का हवाला दिया था और अपना बयान दर्ज करने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल से समय और तारीख मांगा था.
Maharashtra Cyber summons actor Tamannaah Bhatia for questioning in connection with the illegal streaming of IPL 2023 on Fairplay App that caused loss of Crores of Rupees to Viacom. She has been asked to appear before Maharashtra Cyber on 29th April.
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Actor Sanjay Dutt was also… pic.twitter.com/3Y4TvPHayh
किस मामले में समन हुआ जारी?
बता दें कि वायकॉम (Viacom) की शिकायत पर फेयर प्ले ऐप के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वायकॉम ने आरोप लगाया था कि फेयर प्ले ऐप पर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की अवैध स्ट्रीमिंग के चलते वायकॉम को करोड़ों का नुकसान हुआ था. मामले की शिकायत के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फेयर प्ले ऐप का प्रमोशन किया था. साइबर सेल इसी मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है.
साइबर सेल, तमन्ना भाटिया से यह जानना चाहती है कि फेयर प्ले ऐप के प्रमोशन के लिए उनसे किसने संपर्क किया था और इसके लिए उन्हें कितना भुगतान किया गया. फिलहाल, इस मामले में ज्यादा जानकारी निकलकर सामने नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें - Kamal Haasan News: कमल हासन के इस करीबी का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर भावुक हुए एक्टर