PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों को लेकर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy in India) को लेकर भी बात की. गवर्नेंस स्ट्रक्चर (Governance Structure) में ब्यूरोक्रेटिक चेंजेस को लेकर उन्होंने कहा, "पहली बात यह है कि एक ट्रेनिंग सबसे बड़ी जीत है. रिक्रूटमेंट प्रोसेस बहुत बड़ी चीज है. मैंने इस पर बहुत बल दिया है. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशंस को हमने पूरी तरह से बदल दिया है. टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल की दिशा में हम बदल दे रहे हैं."
#PMModiOnNDTV | "हमने लोअर लेवल पर इंटरव्यू खत्म किए, यह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था.. गरीब को लूटा जा रहा था." : ब्यूरोक्रेसी में अहम बदलावों पर PM @NarendraModi
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 19, 2024
देखें LIVE - https://t.co/ICfhqloSxL@sanjaypugalia | #NDTVMegaExclusive | #ElectionsWithNDTV | #चुनाव_मतलब_NDTV pic.twitter.com/qR19y16jK2
पीएम मोदी ने भर्ती में होने वाले इंटरव्यू को लेकर कहा, "रिक्रूटमेंट में मैंने लोअर लेवल के इंटरव्यू सब खत्म कर दिए हैं. वह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था. गरीब आदमी को लूटा जा रहा था. मेरिट के आधार पर कम्प्यूटर तय करता है, कि उसको नौकरी दे दो. समय भी बच जाता है. हो सकता है उसमें दो तीन परसेंट ऐसे लोग भी आ जाएंगे, जो न होते तो अच्छा होता, लेकिन बेईमानी से तो 15 परसेंट लोग आ जाते."
'बिल से पहले ग्लोबल स्टैंडर्ड का नोट आता है'
पीएम मोदी ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर कहा कि कैबिनेट में कुछ विशेष परिवर्तन होने के चलते उनकी ब्यूरोक्रेसी की आदत हो गई है. उन्होंने कहा, "आजकल मेरी कैबिनेट में बड़ी महत्वपूर्ण परंपरा चली है. संसद में कोई बिल आता है, तो उसके साथ में ग्लोबल स्टैंडर्ड का एक नोट भी आता है. दुनिया में उस फील्ड में कौन सा देश सबसे अच्छा कर रहा है, उस देश के कानून नियम क्या हैं, हमें वह अचीव करना है तो हमें यह कैसा करना चाहिए. यानी हर कैबिनेट नोट ग्लोबल स्टैंडर्ड से मैच करके लाना होता है. उसके कारण मेरी ब्यूरोक्रेसी की आदत हो गई है."
'भारत के लिए नए सिंगापुर बनाना मुश्किल काम नहीं'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुनिया में क्या बढ़िया है यह हमें बताना होगा. वहां जाने का हमारा रास्ता क्या है? उन्होंने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा, "जैसे हमारे यहां 1300 आइलैंड्स हैं. आप हैरान हो जाएंगे जब मैंने आकर पूछा, तो हमारे पास कोई रिकॉर्ड नहीं था, सर्वे नहीं था. मैंने स्पेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पूरे आइलैंड्स का सर्वे करवाया. कुछ आइलैंड तो करीब-करीब सिंगापुर के साइज के हैं. इसका मतलब भारत के लिए नए सिंगापुर बनाना मुश्किल काम नहीं हैं अगर हम लग जाएं तो. हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."
यह भी पढ़ें - PM Modi Interview: पीएम मोदी ने वित्तीय अनुशासन पर दिया जोर, कहा-देश चलाने के लिए फिस्कल डेफिसिट बेहद जरूर
यह भी पढ़ें - NDTV Exclusive Interview: विपक्ष के हमले पर PM का जवाब, रोजगार के मामले पर जानिए क्या कहा मोदी ने ?