Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनके खिलाफ ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. सूत्रों के अनुसार उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है. उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले को लेकर भी ईडी जांच करेगी.
नोएडा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ की जाएगी. दरअसल एल्विश को नोएडा पुलिस ने सांप के जहर की पार्टी वाले मामले में गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं.
2016 में शुरू किया था अपना यूट्यूब चैनल
यादव ने अपना यूट्यूब चैनल 2016 में शुरू किया था. उनका चैनल और वो अपने अलग तरह के कंटेट के कारण तेजी से फेमस हो गए. उनकी लोकप्रियता युवाओं में ज्यादा है. अपने चैनल से वो लाखों-करोड़ों रुपये कमाने लगे. मशहूर होने के बाद वो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में नजर आए और इस शो को जीते भी. इस शो के बाद उनकी लोकप्रियता में और भी इजाफा हुआ. लोकप्रियता के साथ- साथ वो अक्सर विवादों में भी नजर आते हैं. अभी कुछ दिन पहले उनका मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हुआ था.
अक्सर फंसते रहे हैं विवादों में
आपको बता दें यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा में सांपों के जहर निकालकर रेव पार्टी करने के कारण गिरफ्तार किया गया था. इस रेव पार्टी में नोएडा पुलिस को सांप और सांप का 20 ML जहर भी मिला था. पिछले साल नवंबर में नोएडा के सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेड के बाद पुलिस ने एक सांप तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया था. सांप का जहर बेचेन के आरोप में पुलिस ने चार सपेरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा उनके पास से कोबरा समेत नौ सांप और जहर भी बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh: इस भीषण गर्मी में वाटर एटीएम में पानी ही नहीं, अब कैसे बुझेगी प्यास...