Elvish Yadav case: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) 2 विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस केस में एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है. 2 दिन पहले पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब पुलिस ने 2 अन्य आरोपी ईश्वर और विनय को भी गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि यह भी एल्विश यादव के साथ मिल कर सांप का ज़हर उपलब्ध करवाते थे. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
#WATCH नोएडा: यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 विजेता एल्विश यादव से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने ईश्वर और विनय नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/Z5qwqHy3UA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
क्या है पूरा मामला?
एल्विश यादव पर आरोप है कि वे रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का ज़हर (Snake Poison) उपलब्ध करवाते थे. इस मामले में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एल्विश सहित 5 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी. कई दिनों की जांच के बाद पुलिस ने एल्विश को 2 दिन पहले गिरफ्तार किया था. इसके बाद आज उनके दो और साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ईश्वर और विनय सांप के ज़हर का आदान प्रदान करने में मदद किया करते थे.
अब सुनिए पुलिस ने क्या कुछ कहा?
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Additional DCP Shakti Mohan Awasthi says, "In the same case in which Elvish Yadav was arrested a few days ago, two other people have been arrested this morning. Their names are Ishwar and Vinay. Ishwar used to constantly talk to the snake charmer… pic.twitter.com/SWQmJcLkrU
— ANI (@ANI) March 20, 2024
यह भी पढ़ें :.... तो इस वजह से अमिताभ बच्चन जैसे Bollywood Celebrities घर पर नहीं मनाते होली की पार्टी !
पिछले साल हुआ था मामले का खुलासा
8 नवंबर 2023 को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के ज़हर का इस्तेमाल करने के मामले में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. कई लोगों से पूछताछ करने के बाद एल्विश यादव का नाम भी इस मामले में सामने आया था. एल्विश यादव पर दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में पांच अन्य लोगों के साथ मामला दर्ज किया गया था. कई दिनों की लंबी जांच के बाद एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra in Ram Mandir Ayodhya: निक-मालती साथ प्रियंका ने राम लला के किए दर्शन, देखिए तस्वीरें