Chhattisgarh News: देश में गर्मी काफी बढ़ गई है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने कम पैसे में ठंडा पानी पिलाकर लोगो की प्यास बुझाने के लिए लाखों रुपए खर्च करके वाटर एटीम लगाए थे. लेकिन वाटर एटीम केवल शो पीस बनकर रह गया है. भीषण गर्मी में बड़ी आस लेकर लोग वाटर एटीम तक जाते है पर पानी ना मिलने से निराश होकर वापस आ जाते हैं.
वाटर एटीएम बना शो पीस
कोंडागांव शहर में दो वाटर एटीम लगाे गए हैं. एक बस स्टैंड में और एक जिला अस्पताल में. बस स्टैंड में आने वाले मुसाफिर वाटर एटीम को देखकर ही अपनी प्यास बुझा रहे हैं. बस स्टैंड में लगे वाटर एटीम की हालत ये है कि अब वो फिल्मी पोस्टर का प्रचार करने का काम आ रहे हैं.
भ्रष्टाचार की भेंट चला वाटर एटीएम
बस स्टैंड में लगे वाटर एटीम की हालत ऐसी है कि पानी लेने के लिए वाटर एटीम में सिक्का डालो तो पानी नहीं आता और डाला हुआ भी सिक्का वापस बाहर नहीं आता है. कभी-कभी पानी बाहर आ भी जाता है तो पीने लायक नहीं होता. बस स्टैंड के लोगों का कहना है कि तीन साल से बंद पडा एटीम नगर पालिका के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.
यहां के जिला अस्पताल में दूरदराज से मरीज और उनके परिजन आते है. जो जिला अस्पताल परिसर में लगे बोर से अपनी पानी की जरूरत पूरा करते हैं. दो साल से जिला अस्पताल का वाटर एटीम बंद पड़ा है.
ये भी पढ़ें MP News: डिप्टी कलेक्टर को भेजा गया जेल, लगा था महिला कर्मचारी का शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप
ये भी पढ़ें Crime: देवरानी की हत्या केस में सात साल से फरार चल रही महिला को पुलिस ने पकड़ा, तीन हजार का था इनाम