दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जारी हुई नई एडवाइजरी
New Delhi Latest News : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) ने शनिवार की सुबह सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण कड़ी सुरक्षा तैयारियों के बीच यात्रियों के लिए खास सलाह जारी की गई है. अपने नए यात्रा निर्देश में, एयरपोर्ट ने कहा, "फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेशों के अनुसार सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, कुछ उड़ानों के कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा जांच चौकी पर प्रक्रिया का समय लंबा हो सकता है."
दिल्ली से उड़ान भरने के लिए नई गाइडलाइन
- एयरपोर्ट संचालक ने यात्रियों को सलाह जारी की, जिसमें कहा गया कि
- अपनी एयरलाइनों से अपडेट के साथ सूचित रहें.
- हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें.
- सुरक्षा जांच में संभावित देरी के लिए समय से पहले पहुंचें.
- सुचारू प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें.
- अपनी एयरलाइन या आधिकारिक दिल्ली एयरपोर्ट वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की जांच करें.
Passenger Advisory issued at 06:00 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/Up5PK6dPhd
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 10, 2025
इससे पहले, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने एयरमैन (एनओटीएएम) को कई नोटिस जारी किए हैं, जिसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है. परिचालन कारणों से एनओटीएएम 9 मई, 2025 से 14 मई, 2025 तक (जो 15 मई 2025 को 0529 IST के अनुरूप है) प्रभावी है.
ये एयपोर्ट्स रहेंगे बंद
32 हवाई अड्डों की सूची में अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई शामिल हैं.
पाकिस्तान लगातार कर रहा ड्रोन हमले की कोशिश
रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, उत्तर में बारामुल्ला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) दोनों पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए. ड्रोन के सशस्त्र होने का संदेह है और वे नागरिक और सैन्य दोनों लक्ष्यों के लिए संभावित खतरा पैदा कर सकते हैं.
जिन स्थानों पर ड्रोन देखे गए उनमें बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- Indian Pakistan Conflict: पाकिस्तान की फिर ड्रोन से हमला करने की हिमाकत, LoC पर भारी गोलाबारी; भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)