
India Pakistan News Updates: पाकिस्तान की नापाक कोशिशों का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पाकिस्तान लगातार दूसरे दिन भी ड्रोन से भारत पर हमला करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम (Indian Air Difence System) सुरक्षा कवच बना हुआ है. ड्रोन्स को हवा में ही मारकर गिरा दे रहा है. पाकिस्तान बॉर्डर से सटे सभी शहरों में ब्लैकआउट किया गया है. कई जगहों पर ड्रोनों के हवा में खत्म होने की धमाके की आवाजें सुनी जा रही हैं.
भारत ने भारतीय शहरों पर हमले की पाकिस्तान कोशिशों को नाकाम करने के लिए बराक-8 मिसाइलें, एस-400 सिस्टम, आकाश मिसाइलें तैनात कीं हैं.
#WATCH | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Rajouri
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/rSTkTKY0IV
इन जगहों पर मार गिराए ड्रोन (India Intercepts Pakistani Drones)
पाकिस्तान ने राजस्थान, जम्मू और पंजाब के शहरों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है. जम्मू, सांबा, पठानकोट, अवंतीपुरा, सांबा, पठानकोट, फिरोजपुर, श्रीनगर, श्रीगंगानर, बाड़मेर, जैसलमेर शहर में पाकिस्तान ड्रोन से हमले करने की कोशिश की है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोनों को मार गिराया है. इन इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है. ड्रोनों के नष्ट होने से धमाके की आवाजें सुनाई दी हैं.
इसके अलावा राजौरी, कुपबाड़ा, नौगांव, पुंछ, सांबा में भारी गोलाबारी और फायरिंग हो रही है.
उमर अब्दुल्ला ने की अपील
जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई शहरों में शुक्रवार रात तेज धमाके हुए हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भी एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जम्मू, श्रीनगर सहित आसपास के शहरों में ब्लैकआउट किया गया है. सीएम अब्दुल्ला ने लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर न निकलें और जहां हैं, वहीं सुरक्षित रहें. उन्होंने विशेष रूप से जम्मू और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अगले कुछ घंटों तक घर या किसी सुरक्षित स्थान पर ही रहने की सलाह दी है.
बता दें कि जम्मू, नौशेरा, सांबा, उरी समेत राजस्थान के पोखरण और पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले हुए हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है.