![Delhi Election Results: दिल्ली की 3 सीटों का फाइनल रिजल्ट, 2 पर BJP तो एक पर AAP ने दर्ज की जीत Delhi Election Results: दिल्ली की 3 सीटों का फाइनल रिजल्ट, 2 पर BJP तो एक पर AAP ने दर्ज की जीत](https://c.ndtvimg.com/2025-02/02ve62n_delhi-election-result-2025-_625x300_08_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरु हो गई है. शुरुआती रुझान में बीजेपी ने AAP की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज पीछे हैं. हालांकि ये अभी पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद आया रुझान है. रुझानों में बीजेपी का पलड़ा आप पर भारी है. वहीं, बढ़ते देख बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. खबर लिखे जानें तक रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर और आप 28 सीटों बढ़त बनाए हुई है.
60.54 प्रतिशत वोट पड़े
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, इन सीटों पर कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े. इसके नतीजे आज घोषित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें Delhi Election Results: MP के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- दिल्ली में 26 साल बाद बनने जा रहा है इतिहास
जल्द सामने आएंगे चुनावी नतीजे
काउंटिंग से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन रुझानों में ऐसा अनुमान लगाने वालों का दावा गलत साबित हो गया. माना जा रहा है कि चुनाव के नतीजों में दोनों ही पार्टियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने का मिल सकती है. वोटों की गिनती के बाद 12 बजे तक स्थिति साफ होनी शुरू हो जाएगी. शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि जीत का ताज इस बार किसके सिर पर होगा.
ये भी पढ़ें Election: : BJP की बड़ी कार्रवाई... 89 बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, देखें नाम
ये भी पढ़ें - Delhi Election Result: MP के CM मोहन यादव का बयान आया सामने, बोले- हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली की बारी