विज्ञापन

Delhi Election Results: MP के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- दिल्ली में 26 साल बाद बनने जा रहा है इतिहास

Delhi Election Results  : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को बयान दिया है. 

Delhi Election Results:  MP के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- दिल्ली में 26 साल बाद बनने जा रहा है इतिहास

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज 8 फरवरी को नतीजे आ रहे हैं. इसे लेकर देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी ने जश्न की भी तैयारियां कर ली हैं. इस बीच मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा  बयान सामने आया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 26 साल बाद दिल्ली में इतिहास बनने जा रहा है. भाजपा क्लीन स्वीप करेगी.  

बीजेपी दिल्ली का विकास सुनिश्चित करेगी

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता ने इस बार कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जो अवस्था की है, उसे अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी दिल्ली का विकास सुनिश्चित करेगी.

दिल्ली के अंदर विजय का इतिहास बनेगा. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में किसी भी मुद्दे पर सकारात्मक राजनीति नहीं करते हैं.

विपक्ष या कांग्रेस सिर्फ नकारात्मक राजनीति करते हैं. कोई भी विषय हो उनको देश के खिलाफ ही बोलना है. देश क्या कहता है वह राहुल गांधी अब समझे फिर बात करें.

ये भी पढ़ें Election: : BJP की बड़ी कार्रवाई... 89 बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, देखें नाम 

दिल्ली में इतिहास बनाएंगे

दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस का खाता भी खुलेगा या नहीं ? इस पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी से पूछना पड़ेगा क्या स्थिति है? अभी से ही हार के बहाने खोज रहे हैं. हर एक कार्यकर्ता की मेहनत और परिश्रम, मोदी जी और नड्डा जी का नेतृत्व और अमित शाह की कुशल रणनीति से हम इस बार दिल्ली में इतिहास बनाएंगे.

ये भी पढ़ें पंचायत चुनाव : नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, आधी रात को घर में घुसकर मार डाला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close