विज्ञापन
Story ProgressBack

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED का शिकंजा, अब तक AAP के 4 बड़े नेता गिरफ्तार

Kejriwal Arrest News in Hindi: दिल्ली शराब घोटाला मामले के तार तेलंगाना से भी जुड़े हुए हैं. ED ने BRS (भारत राष्ट्र समिति) नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को पहले ही हिरासत में ले लिया था. तो वहीं, आम आदमी पार्टी से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी सलाखों के पीछे हैं.

Read Time: 3 min
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED का शिकंजा, अब तक AAP के 4 बड़े नेता गिरफ्तार
Delhi Liqour Scam Case

Delhi Liqour Scam Case: शराब घोटाला मामले में ED की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया है. अरविंद केजरीवाल से करीब 2 घंटों की पूछताछ के बाद ED उन्हें अपने साथ ले गई. बता दें कि इससे पहले आम आदमी के तीन बड़े नेताओं पर पहले ही ED का शिकंजा कसा जा चुका है. वहीं, मामले में अब तक कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले के तार तेलंगाना से भी जुड़े हुए हैं. ED ने BRS (भारत राष्ट्र समिति) नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को पहले ही हिरासत में ले लिया था. तो वहीं, आम आदमी पार्टी से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी सलाखों के पीछे हैं.

शराब घोटाला में अब तक कितने गिरफ्तार ?

इस मामले में आरोप हैं कि इन नेताओं ने आबकारी नीति को अवैध तरीके से जारी किया था. इस मामले में लगातार CBI और ED जांच कर रही है. इन नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने अपनी सरकारी पदों का दुरुपयोग करके शराब व्यापारियों के साथ मिलकर घोटाला किया जिससे शराब कारोबारियों को मुनाफा हुआ. इसके बाद से ही उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की जा रही है. मनीष सिसोदिया को CBI ने हिरासत में लिया था जबकि संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED ने कार्रवाई की थी.

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली CM की गिरफ्तारी पर इन बड़े नेताओं ने कैसे दी प्रतिक्रिया? कुमार विश्वास का पोस्ट हो गया वायरल, सब देखिए यहां...

1. मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2022 से जेल में हैं. उन्हें आबकारी नीति को लागू करने में मनमाने फैसले लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि सिसोदिया के इस फैसले से सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा और शराब कारोबारियों को फायदा हुआ था. सिसोदिया के जेल में होने के बाद भी उनके खिलाफ नए आरोपों का खुलासा हुआ हैं. मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को भी 6 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

2. संजय सिंह

ED के मुताबिक, संजय सिंह को धन जुटाने के लिए रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है. संजय सिंह आप पार्टी के सांसद भी हैं जिन्हें शराब घोटाला मामले में 2 अक्टूबर की शाम दबिश के बाद हिरासत में लिया गया था.

3. सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन को मई 2022 में जमीन खरीदने के नाम पर मनी लॉन्डरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जैन को तिहाड़ जेल में बंद किया गया था, लेकिन उन्हें बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर अंतरिम जमानत मिल गई थी. हालांकि,उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है और अब वे जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें :- Arvind Kejriwal: केजरीवाल के घर में ED की दबिश, AAP मंत्री ने कहा, "किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा..."


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close