
DA Hike 2025: नए महीने की शुरुआत के साथ ही फेस्टिव सीजन में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली का तोहफा दे दिया है. कैबिनेट की बैठक में लिए फैसले के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. महंगाई भत्ते को लेकर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, जिसके बाद महगांई भत्ता कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 58 प्रतिशत हो गया है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए यह बढ़ा हुए डीए इस वर्ष के 1 जुलाई से प्रभावी होगा.
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "The Union Government has approved an increase in Dearness Allowance and Dearness Relief by 3%, effective from July 1." pic.twitter.com/qvsO4a9IxR
— ANI (@ANI) October 1, 2025
इतने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 49.19 लाख कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा. यह बढ़ोतरी स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार की गई है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है.
केंद्रीय कैबिनेट की ओर से इससे पहले इस वर्ष की शुरुआत 1 जनवरी 2025 को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (डीआर) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी का करीब 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगी को फायदा मिला था. सरकार द्वारा इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता बैसिक सैलरी के 55 प्रतिशत हो गया था. यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर तय फॉर्मूले के तहत की गई थी.
ऐसे समझें पूरा गणित
डीए 58 प्रतिशत होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को भत्ते के तौर पर कितने रुपये मिलेंगे इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है. मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में अभी तक 27,500 रुपये मिलते होंगे. डीए में इस वर्तमान बढ़ोतरी के बाद यही राशि 29,000 रुपए हो जाएगी. यानी 50 हजार रुपये की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को इस बढ़ोतरी से कुल 1500 रुपये अधिक मिलेंगे. यह बढ़ोतरी कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी में देखी जाएगी. कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर की बकाया राशि अक्टूबर की सैलरी के साथ ही दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए
यह भी पढ़ें : MP का अनोखा गांव; विजयादशमी पर मनाया जाता है मातम, यहां रावण बाबा की होती है पूजा, जानिए क्या है कहानी
यह भी पढ़ें : 5 Star Hotel in MP: 350 पुराने महल को ओबेरॉय ग्रुप ने बनाया 5 स्टार होटल, CM मोहन करेंगे राजगढ़ पैलेस शुभारंभ
यह भी पढ़ें : RSS 100 Years: पहली बार भारतीय मुद्रा में भारत माता, PM मोदी ने का- संघ के खिलाफ साजिशें भी हुई