विज्ञापन

5 Star Hotel in MP: 350 पुराने महल को ओबेरॉय ग्रुप ने बनाया 5 स्टार होटल, CM मोहन करेंगे राजगढ़ पैलेस शुभारंभ

The Oberoi Rajgarh Palace: ओबेरॉय समूह द्वारा विकसित द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल को कॉर्पोरेट आयोजनों, डेस्टीनेशन वेंडिग्स, सामाजिक समारोह आदि के लिए आदर्श स्थान के रूप में स्थापित किया गया है. यहां महलनुमा रेस्टोरेंट बनाया गया है. द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल में 66 भव्य कमरे उपलब्ध हैं. यहां विशाल बैंक्वेट हॉल भी बनाया गया है.

5 Star Hotel in MP: 350 पुराने महल को ओबेरॉय ग्रुप ने बनाया 5 स्टार होटल, CM मोहन करेंगे राजगढ़ पैलेस शुभारंभ
5 Star Hotel in MP: खजुराहो में ओबेरॉय ग्रुप का फाइव स्टार राजगढ़ पैलेस होटल, CM मोहन को शुभारंभ का न्योता

The Oberoi Rajgarh Palace Khajuraho: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खजुराहो के राजगढ़ पैलेस का रिनोवेशन कर उसे फाइव स्टार होटल के रूप में संचालित करने के लिए ओबेरॉय ग्रुप को लीज पर दिया गया था. बुंदेला राजवंश द्वारा लगभग 350 साल पहले खजुराहो में बनाया गया राजगढ़ पैलेस अब एक आधुनिक फाइव स्टार होटल में बदल चुका है. डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो के राजगढ़ पैलेस में ओबेरॉय समूह द्वारा द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल आरंभ करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित होटल समूह द्वारा आरंभ किए जा रहे पांच सितारा लग्जरी होटल से प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. 

350 साल पुराना महल बना लग्जरी होटल, सीएम को मिला न्योता

देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भी हमारी समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर और वन्य प्राणी पर्यटन की ओर आकर्षित होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास में आये ओबेरॉय समूह के अर्जुन ओबेरॉय और शंकर से मुलाकात भी की. सीएम मोहन यादव को ओबेरॉय समूह के प्रतिनिधियों ने द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया.

ओबेरॉय समूह द्वारा विकसित द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल को कॉर्पोरेट आयोजनों, डेस्टीनेशन वेंडिग्स, सामाजिक समारोह आदि के लिए आदर्श स्थान के रूप में स्थापित किया गया है. यहां महलनुमा रेस्टोरेंट बनाया गया है. द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल में 66 भव्य कमरे उपलब्ध हैं. यहां विशाल बैंक्वेट हॉल भी बनाया गया है.

द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस चंद्रनगर के पास मानगढ़ और मनियागढ़ की पहाड़ियों के मध्य हर-भरे बगीचों के बीच स्थित है. बुन्देला राजवंश द्वारा निर्मित 350 साल पुराना यह महल भारतीय स्थापत्य और पारम्परिक बुंदेलखंड की विशेषताओं का मिश्रण है. द ओबेरॉय समूह द्वारा विकसित राजगढ़ पैलेस होटल में महलनुमा रेस्टोरेंट, भव्य बैंक्वेट हॉल सहित 66 भव्य कक्ष उपलब्ध हैं. यह कॉर्पोरेट आयोजनों, डेस्टीनेशन वेंडिग्स, सामाजिक समारोह आदि के लिए आदर्श स्थान के रूप में स्थापित होगा.

यह भी पढ़ें : RSS 100 Years: पहली बार भारतीय मुद्रा में भारत माता, PM मोदी ने का- संघ के खिलाफ साजिशें भी हुई

यह भी पढ़ें : Navratri 2025: शक्ति पर्व के दौरान महिलाओं के खिलाफ अत्याचार; MP में दर्ज हुई सीएम हेल्पलाइन पर 180 शिकायतें

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण को लेकर फेक न्यूज; MP सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण, देखिए यहां

यह भी पढ़ें : NCRB Report 2023: बच्‍चों के लिए सबसे असुरक्षित MP, दुश्‍मन अपने, मह‍िला अपराध में भी शर्मनाक आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close