Char Dham Yatra News: यमुनोत्री (Yamunotri Dham) और गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) में इस बार पहुंचे तीर्थयात्रियों (Pilgrims) ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. खासकर दो दिनों से रिकॉर्डतोड़ भीड़ जुटने से धामों में मंदिर समिति ने देर रात तक दर्शन कराया. उधर गंगा सप्तमी (Ganga Saptami 2024) पर बड़ी संख्या में गंगोत्री में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इससे धाम में खासी चहल पहल देखने को मिल रही है. इधर, रिकॉर्ड भीड़ जुटने पर पुलिस-प्रशासन ने देर रात तक व्यवस्था बनाई. चारधाम (Char Dham) में इस बार रिकॉर्ड तीर्थयात्री जुट रहे हैं. करीब 6 किमी पैदल दूरी पर यमुनोत्री धाम में भी रिकॉर्ड यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
पिछले का आंकड़ा यह रहा
यमुनोत्री धाम में 2023 में 28 मई को सर्वाधिक 12,045 तीर्थयात्री पहुंचे थे, जो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड था. लेकिन इस साल गत दिवस यमुनोत्री में 12,148 तीर्थयात्रियों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.
पिछले साल यमुनोत्री के बाद गंगोत्री में 29 मई को रिकॉर्ड 13,670 तीर्थयात्री एक दिन में पहुंचे थे, जो इस साल गत दिवस 18,973 हो गया. यह अब तक का सर्वाधिक तीर्थयात्रियों के पहुंचने का रिकॉर्ड है. जबकि आज गंगा सप्तमी पर टिहरी और उत्तरकाशी जिले की देव डोलियों के पहुंचने से दबाव और बढ़ गया है. इससे व्यवस्था बनाने में प्रशासन, पुलिस (Police) और मंदिर समिति को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
बड़े वाहनों को दिक्कत
गंगोत्री धाम में संकरे मार्ग पर बड़ी बसों के फंसने से ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही हैं. इससे वाहनों का दबाव बढ़ने से गंगोत्री तक वाहन कतार में चल रहे हैं. हालांकि यहां भी प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी रामलीला मैदान, हीना, भटवाड़ी, गंगनानी, सुक्की, झाला, हर्षिल, धराली से रुक-रुक कर वाहन छोड़े जा रहे हैं. इससे गंगोत्री धाम में देर रात तक तीर्थयात्रियों के पहुंचने का क्रम जारी रहा.
अधिकारियों का क्या कहना है?
जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि यमुनोत्री धाम में गेट सिस्टम के बाद पूरा ट्रैफिक गंगोत्री मार्ग की तरफ आ गया. इससे कुछ स्थानों पर संकरी सड़क पर बड़ी बसें फंसने से वाहनों का दबाव बढ़ गया. गंगोत्री में देर रात तक दर्शन कराए गए. यात्रा मार्ग पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया हैं. साथ ही भोजन, पानी, मेडिकल व्यवस्था तीर्थयात्रियों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल दोनों धामों में भीड़ नियंत्रित है.
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि प्रशासन के अनुरोध पर देर रात तक मंदिर में तीर्थयात्रियों के दर्शन कराए गए. मंदिर समिति ने देर से पहुंचे श्रद्धालुओं को जलपान की व्यवस्था भी कराई. गंगा सप्तमी पर्व पर बड़ी संख्या में देव डोलियां और यात्री गंगा स्नान को आते हैं. तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो, मंदिर समिति पूरे सहयोग को तैयार है.
यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी कब तक बने रहेंगे पीएम? JP नड्डा ने कहा BJP के संविधान में उम्र को लेकर ये है व्यवस्था...
यह भी पढ़ें : Online Fraud: भैंस खरीदने के चक्कर में फंस गया किसान, साइबर ठगों ने लगाया 52 हजार रुपये का चूना
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास! NEET की असफलता से Army में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बनने तक, ऐसी है जोया की कहानी
यह भी पढ़ें : सावधान! कोका कोला की काला बाजारी, MRP से ज्यादा दाम पर बेचे जा रहे कोल्ड ड्रिंक्स, जिम्मेदार अनजान