Indian Railway News: देश में अब वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train)के बाद अब वंदे भारत मेट्रो भी पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. भारतीय रेलवे के मुताबिक जुलाई में पहले वंदे भारत मेट्रो ट्रेन ((First Vande Bharat Metro) का ट्रायल शुरू हो जाएगा. बुधवार को इसका फर्स्ट लुक सामने आया. कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में तैयारी हुई ये नई मेट्रो ट्रेन भगवा और स्याह रंग के साथ है जो इसे आम मेट्रो से अलग लुक देता है. सूत्रों के मुताबिक फर्स्ट फेज में 50 ऐसी ही मेट्रो ट्रेन तैयार करने का प्लान है जो बाद में बढ़ाकर 400 किया जाएगा. शुरू में इसे देश के 12 अलग-अलग स्टेशन से चलाए जाने का प्लान है. इसमें बैठकर और खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा होगी.
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में तैयार हुई है वंदे भारत 'मेट्रो', पहले 50 ऐसी मेट्रो ट्रेन तैयार करने का प्लान है जो बाद में बढ़ाकर 400 किया जाएगा. 100 से 250 km के बीच वंदे भारत मेट्रो को दौड़ाया जाएगा#IndianRailways #VandeBharat #metro pic.twitter.com/1tGybHMt1P
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 1, 2024
जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि उसके मुताबिक वंदे मेट्रो ट्रेन को शुरुआत में मुंबई, लखनऊ,कानपुर,आगरा,मथुरा,दिल्ली-रेवाड़ी,भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई के बीच चलाने की योजना है. इसमें रिजर्वेशन की सुविधा नहीं होगी बल्कि ये अनारक्षित ट्रेन होगी क्योंकि इससे छोटी दूरी तय की जानी है. रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन को सबसे पहले मुंबई में चलाने की योजना है. मुंबई में इस ट्रेन को 12 कोचों के साथ शुरू किया जा सकता है. सरकार की योजना लोकल ट्रेनों के रूट में इस चलाया जाना है. हालांकि देश के दूसरे हिस्सों में इस मेट्रो ट्रेन में 4, 8, 12 और 16 कोच हो सकते हैं. मुंबई के बाद इसे दिल्ली में चलाया जा सकता है. इसके डिब्बों के इस तरह से त्यैरा किया गया है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग खड़े हो सकें. इसमें भी मेट्रो ट्रेन की तरह ही ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे. इस ट्रेन से 100 से 250 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकेगी. पूरी तरह से एसी इस मेट्रो ट्रेन की स्पीड अधिकतम 130 किमी होगी.फिलहाल इसे मध्यप्रदेश या फिर छत्तीसगढ़ में चलाए जाने कोई योजना सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: कम वोटिंग से MP के इन मंत्रियों की बढ़ी टेंशन, जानिए BJP हाईकमान ने क्या कहा? ऐसे हैं इनके आंकड़े