Gautam Adani News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (UP Lakhimpur Kheri) की बेटी लवली के लिए गौतम अदाणी (Gautam Adani) मसीहा बन गए हैं. उसके इलाज (Treatment) की जिम्मेदारी अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने अपने ऊपर ले ली है. इसकी जानकारी गौतम अदाणी ने खुद सोशल मीडिया मंच के माध्यम से दी. गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, "एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है. छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता. अदाणी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. हम सब लवली के साथ हैं."
एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है!
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 17, 2024
छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता।@AdaniFoundation यह सुनिश्चित करेगा की लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके।
हम सब लवली के… https://t.co/0Zes20UOSu pic.twitter.com/StVhUrk7SU
जानिए लवली की कहानी
लखीमपुर के कंधारा गांव की रहने वाली लवली की मां का निधन बचपन में हो गया था. पिता सौतेली मां ले आया तो बच्ची दादा-दादी के पास रहने लगी, जहां अभी वो पढ़ाई कर रही है. बात इतनी ही होती तब भी जिंदगी गुजर बसर की जा सकती थी, लेकिन इस बच्ची का बांया पैर और हाथ दोनों ही बचपन में टेढ़े हो गए और परिवार की हालत ऐसी नहीं कि उसका इलाज कराया जा सके.
लखीमपुर खीरी के कन्धरापुर गाँव की लवली…माँ की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली..लवली का बचपन से बांया पैर और हाथ दोनों टेढ़े हो गए..बुजुर्ग दादा दादी के पास रहकर पढ़ रही है..
— Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) May 13, 2024
कौन सुनेगा दर्द बचपन का…#Election2024 pic.twitter.com/9UCZV4C0Zw
इसके पहले भी गौतम अदाणी उत्तर प्रदेश में रहने वाली 4 साल की एक मासूम बेटी के लिए फरिश्ता बने थे. उनकी पहल पर चार साल की मनुश्री के दिल के छेद का पीजीआई में इलाज हुआ था. गौतम अदाणी के ट्विटर पर इस पहल के बाद लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया और उनकी प्रशंसा की बाढ़ आ गई.
यह भी पढ़ें : विश्वनाथ की नगरी काशी में महिलाओं को सक्षम और स्वावलंबी बना रहा है अदाणी फाउंडेशन, इतने हैं लाभार्थी
यह भी पढ़े : अदाणी स्पोर्ट्सलाइन: उभरते प्लेयर्स को गढ़ रही है अकादमी, बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में यहां के एथलीटों का जलवा
यह भी पढ़ें : Ration Scam: देख रहा है... मुर्दे ले रहे हैं राशन, पंचायत भवन में है सरपंच और सचिव जी का कब्जा
यह भी पढ़ें : हैलो आपका कूरियर है... इतने में फोन हैक कर ठगी करते थे जालसाज, झारखंड से दो आरोपी गिरफ्तार