विज्ञापन
Story ProgressBack

'केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली और लक्षद्वीप की सीटें फाइनल', जल्द आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

बैठक से बाहर निकले वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी ने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं और जल्द ही पहली सूची जारी की जाएगी.

Read Time: 2 min
'केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली और लक्षद्वीप की सीटें फाइनल', जल्द आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
जल्द आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची

Congress Candidate List : सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जो देर रात तक चली. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक से बाहर निकले वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी ने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं और जल्द ही पहली सूची जारी की जाएगी.

छह राज्यों के उम्मीदवार फाइनल

कांग्रेस की इस बैठक में दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटों को लेकर मंथन हुआ. फिलहाल छह राज्यों के उम्मीदवार तय हुए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की यह अहम बैठक ऐसे समय पर हुई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' अपने अंतिम चरण में है. इस यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से हुई थी और 20 मार्च को यह मुंबई में खत्म होगी.

यह भी पढ़ें : Kuldeep Yadav ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे बघेल?

सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा 
ज्योत्सना महंत कोरबा से, सरगुजा से शशि सिंह, जांजगीर से शिव डेहरिया और दुर्ग से राजेंद्र साहू के नाम पर सहमति बन गई है. 

यह भी पढ़ें : उमा भारती का ऐलान- दो साल नहीं लड़ेंगी चुनाव, कहा- मैं उम्र में मोदी जी से छोटी हूं, पर पार्टी में वरिष्ठ हूं

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने CEC बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में अच्छी चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि प्रवक्ता इस पर जवाब देंगे. वहीं, कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा कि CEC की अगली बैठक 11 अप्रैल को होगी. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close