
Tahawwur Rana Extradition News: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana India Extradition) को गुरुवार को भारत लाया गया. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम राणा को लेकर स्पेशल फ्लाइट से अमेरिका से भारत पहुंची. उसे पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखने की तैयारी है. बाद में मुंबई ले जाया जा सकता है.
जेल सूत्रों के मुताबिक, मुंबई जेल में उसे जेल की उसी कोठरी (बैरक नंबर 12) में रखा जा सकता है, जहां आतंकी अजमल कसाब को रखा गया था. दिल्ली एयरपोर्ट से तहव्वुर को NIA मुख्यालय ले जाने की बात सामने आई है. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट में तैनात है.
क्या बोले पीयूष गोयल?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया. कसाब को भी ये बिरयानी खिलाते थे. आज सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है. हमारे देश पर हमला करने वालों को भारत की ज़मीन पर, भारत के कानून से सजा दिलाई जाएगी.
सुनवाई के लिए पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त
26/11 हमला मामले की सुनवाई के लिए केंद्र सरकार ने एडवोकेट नरेंद्र मान को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है. भारत लाए जाने के बाद प्रक्रिया के तहत उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कौन है तहव्वुर?
तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था. राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराया गया था. अब तक वह लॉस एंजिल्स के एक डिटेंशन सेंटर में बंद था. बता दें कि 26 नवंबर साल 2008 को मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए. ये हमले चार दिनों तक चले. इन हमलों में कुल 175 लोग मारे गए, जिनमें 9 हमलावर भी शामिल थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए. इस मामले में उनसे भारत में पूछताछ है.
यह भी पढ़ें : Fake CRPF Jawan: वर्दी पहनकर करता था चोरी! MP-UP से लेकर राजस्थान तक हुई तलाश, रेलवे पुलिस ने ऐसे दबोचा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)