विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2023

Fever First Aid: बढ़ने लगे शरीर का तापमान तो न करें नजरअंदाज, बुखार होने पर सबसे पहले लें ये फर्स्ट एड

Fever first aid: शरीर का तापमान बढ़ना या बुखार आना एक सामान्य स्थिति है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को हो सकती है, लेकिन बुखार होने पर आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं.

Fever First Aid: बढ़ने लगे शरीर का तापमान तो न करें नजरअंदाज, बुखार होने पर सबसे पहले लें ये फर्स्ट एड
Fever first aid: कई बार सिरदर्द, उल्टी और अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं.

First aid for fever: वैसे तो एक हेल्दी बॉडी का टेंपरेचर 98.6 F के करीब होता है, लेकिन जब शरीर का तापमान बढ़ता है तो यह कभी-कभी 100-101 या 103-104 तक भी पहुंच जाता है, शरीर का तापमान बढ़ने की स्थिति को बुखार कहा जाता है. सामान्य तौर पर बुखार आने पर शरीर में दर्द होने लगता है, कई बार सिरदर्द, उल्टी और अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में बुखार आने पर सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं.

बुखार में शरीर का तापमान

  • मुंह का तापमान 100 F (37.8 C) या इससे ज्यादा
  • बगल का तापमान 99 F (37.2 C) या इससे ज्यादा

बच्चों में बुखार आने पर क्या करें? (First aid for fever in children)

बच्चों में बुखार का पता आप शरीर के तापमान से लगा सकते हैं. इन घरेलू चीजों की मदद से आप बच्चों का टेंपरेचर कम कर सकते हैं -

- बच्चे को लिक्विड डाइट दें.
- अपने बच्चे को हल्के कपड़े पहनाएं.
- अगर बच्चे को ठंड लगती है तो हल्के कंबल का प्रयोग करें जब ठंड खत्म हो जाए तो उसे हटा दें.
- बच्चों और टीनएजर्स को एस्पिरिन ना दें. अगर आपका बच्चा 6 महीने का या उससे ज्यादा का है तो बच्चे को एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) या इबुप्रोफेन (एडविल, मोटरीन) दें.

फीवर होने पर बच्चों को डॉक्टर के कब लेकर जाएं?

अगर आपका बच्चा 3 महीने से कम उम्र का है और उसे बुखार है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

बच्चों में गंभीर बुखार के लक्षण | Symptoms of high fever in children

  • चिड़चिड़ापन
  • दवा लेने के बाद भी बुखार कम न होना
  • डिहाइड्रेशन
  • 8 से 10 घंटे तक डायपर गीला न करना
  • बिना आंसू के रोना
  • मुंह सूखना या कोई भी लिक्विड डाइट लेने से इनकार करना
  • गर्दन में अकड़न या सिर दर्द
  • पेट में दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ
  • जोड़ों का दर्द या सूजन

एडल्ट में बुखार का इलाज (First aid for fever in Adults)

वयस्क लोगों में 103 F (39.4 C) या इससे ज्यादा बुखार वाले व्यस्क में गंभीर बुखार के लक्षण दिखाई देंगे. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

घर पर कैसे करें बुखार का इलाज

- हाइड्रेटेड रहने के लिए खूब सारा पानी या लिक्विड लें.
- हल्के कपड़े पहने, ठंड लग रही है तो हल्के कंबल का प्रयोग करें और जब ठंड खत्म हो जाए तो हटा दें.
- एसिटामिनोफेन या इबुप्रोफेन जैसी दवा लें.

वयस्कों में बुखार होने पर डॉक्टर को कब दिखाएं?

  • सांस लेने में दिक्कत हो.
  • छाती में दर्द
  • भयंकर सिर दर्द
  • भ्रम या चिड़चिड़ापन
  • पेट में दर्द
  • बार बार उल्टी होना
  • मुंह सूखना
  • त्वचा पर चकत्ते पड़ना
  • पेशाब करते समय दर्द होना
  • पीठ में दर्द होना

शरीर का तापमान कैसे चेक करें? | How to check body temperature?

- किसी भी मरीज के शरीर का तापमान चेक करने के लिए हमेशा डिजिटल थर्मामीटर का प्रयोग करें.
- ओरल थर्मामीटर का उपयोग मुंह में किया जाता है.
- टेम्पोरल धमनी थर्मामीटर माथे पर उपयोग किया जाता है.
- बगल या कान में इस्तेमाल किए जाने वाले थर्मामीटर कम सटीक माने जाते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Diwali से पहले ग्वालियर पुलिस का बड़ा एक्शन, डकैतों के क्षेत्र में नकली मावा फैक्ट्रियों पर हुई ये कार्रवाई
Fever First Aid: बढ़ने लगे शरीर का तापमान तो न करें नजरअंदाज, बुखार होने पर सबसे पहले लें ये फर्स्ट एड
If you want to get abs instead of belly fat then do these 3 exercises regularly, they will show their effect quickly
Next Article
पेट पर चर्बी की जगह दिखने लगेंगे एब्स तो ये इन 3 एक्सरसाइज को रेगुलर करें, जल्दी दिखाएंगी अपना असर
Close