
Crime News Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से आत्महत्या का मामले सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुसाइड (Suicide) करने वाला युवक दलित (Dalit) समुदाय से है, उसने सरपंच (Sarpanch) की प्रताड़ना से काफी दुखी होकर इतना बड़ा कदम उठाया है. दरअसल अपने काम के पैसे मांगने गए एक युवक और उसके साथी की गांव के सरपंच ने पिटाई कर दी थी. इस बात से दलित युवक इतना आहत हो गया कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी. मौत को गले लगाने के पहले युवक ने अपने भांजे को सारा मामला बताया. भांजे ने रोका भी, लेकिन वह नहीं माना. भांजे ने इस बातचीत का ऑडियो भी पुलिस (MP Police) को सौंपा है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि परिजन अगर प्रताड़ना से जुड़े साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे तो फिर उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
कहां है मामला?
घटना ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के धुंआ गांव की है. परिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश जाटव राजमिस्त्री का काम करता था. यह काम करके वह अपने घर का पालन-पोषण करता था. उसने सरपंच के यहां भी काम किया था, जिसके रुपए लेने थे.
इसके बाद मुकेश घर जाकर सो गया और बाद में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया.
फोन कॉल का ऑडियो है मौजूद
मृतक के जीजा लाला जाटव का आरोप है कि उसके साले ने सरपंच की प्रताड़ना और धमकी तथा मारपीट से तंग आकर जान दी है. यह बात मौत के पहले उसने अपने भांजे को बताई थी. इस बातचीत का ऑडियो भी मौजूद है. लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही. जबकि घाटीगाँव थाने के सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) अनवर शाह का कहना है कि अभी सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच में जैसे ही साक्ष्य मिलेंगे पुलिस इस केस में उसी के आधार पर कार्यवाई करेगी.
यह भी पढ़ें : Crime News : ससुर ने परिचित के साथ मिलकर किया बहू से दुराचार, घटना के बाद से है फरार