
Shabana Azmi's 75th Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उनको बॉलीवुड के कई कलाकार शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने उनको जन्मदिन की बधाई दी है. इंस्टाग्राम पर उर्मिला ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी और शबाना की पहली मुलाकात को याद किया और काफी कुछ कहा.
उर्मिला मातोंडकर ने ये कहा
उर्मिला ने अपने इंस्टाग्राम पर शबाना आजमी को जन्मदिन की बधाई देते हुए पहली मुलाकात को याद किया और कहा कि साल 1983 में जब वह बहुत छोटी थीं तब उनकी पहली बार शबाना आजमी से जानकी कुटीर नाम की जगह पर फिल्म मासूम के फोटो शूट के दौरान हुई थी. उस समय वह बहुत घबराई हुई थीं और नर्वस थीं. लेकिन उनसे मिलने के बाद एक ऐसा रिश्ता बना. जो सिर्फ काम तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने आगे पोस्ट में लिखा कि साल 1983 जगह जानकी कुटीर छोटी सी घबराई हुई और नर्वस में पहली बार महान आदमी से मासूम फिल्म के फोटो शूट के दौरान मिली. उसके बाद ऐसा रिश्ता बना जिसमें प्यार, सम्मान, हंसी, पागलपन हो ना जाने क्या-क्या शामिल रहा.
दिव्या दत्ता ने ये कहा
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी अपने दिल के करीब इस रिश्ते को शब्दों के जरिए साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शबाना के साथ बिताए गए पलों का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि मैं अपने प्यार को शब्दों में कभी भी बयान नहीं कर सकती. बस जब से आपको बड़े पर्दे पर देखा, तभी से आप मेरी फेवरेट बन गईं. जब जिंदगी ने आपको मिलने और जानने का मौका दिया तो मैं आपकी सबसे बड़ी मुरीद बन गई और हां आपकी टेबल फैन भी. उन्होंने आगे कहा कि आप वाकई कमाल के इंसान हैं, शबाना दी हर रोज आपकी कोई ना कोई बात मुझ में उतरती है और मुझे प्रेरित करती है.
ये भी पढ़ें: नौ साल की खामोशी से द ब्लैक स्वॉर्ड के साथ मंचू मनोज ने की वापसी