
Manchu Manoj: मंचू मनोज (Manchu Manoj) एक ऐसा नाम जिसने कभी तेलुगु सिनेमा में लहरें पैदा की थीं. अपने शुरुआती करियर में बहुमुखी भूमिकाओं और बेखौफ चुनावों से पहचान बनाई. अपने स्टंट्स को सहजता से करने और किरदार निभाने के लिए मशहूर, मनोज ने हमेशा कला को आराम से ऊपर रखा और अपने लिए एक अलग जगह बनाई.
अचानक आए ब्रेक
लेकिन उनकी यात्रा आसान नहीं रही. अचानक आए ब्रेक ने उन्हें सुर्खियों से दूर कर दिया और व्यक्तिगत संघर्षों ने इस खामोशी को और गहरा कर दिया. फिटनेस समस्याओं और पारिवारिक चुनौतियों के बीच इंडस्ट्री ने मान लिया कि वह अब भुला दिए गए सितारे हैं. समय ने उनके कभी गूंजते नाम को धीरे-धीरे खामोशी में बदल दिया. इस कठिन दौर में संदेह बढ़ते गए. लेकिन अनिश्चितताओं के बीच उनकी पत्नी मोनिका मजबूत सहारा बनकर खड़ी रहीं. उनकी हिम्मत ने मनोज के अंदर का जुनून फिर से जगाया, यह याद दिलाते हुए कि उनके प्रशंसक अब भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
बदलाव की मांग की
लगभग 9 साल के लंबे अंतराल के बाद मनोज ने एक निर्णायक कदम उठाया. उन्होंने मिराई द ब्लैक स्वॉर्ड साइन की, एक ऐसी फिल्म जिसने उनसे पूरी तरह बदलाव की मांग की. खुद को साबित करने की ठानते हुए उन्होंने अपने शरीर को निखारा, अभिनय को धार दी और इस किरदार में अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी. इसी दौरान वे भैरवम (वेट्रिमारन की गरुड़न का तेलुगु रीमेक) में भी नजर आए और आलोचकों से सराहना पाई. लेकिन असली पुनर्जन्म उनका मिराई से होना था. उनके बदले हुए अंदाज की झलक ने दर्शकों को हैरान कर दिया. नया दमदार व्यक्तित्व और अप्रत्याशित तीव्रता ने सभी को चौंका दिया. रिलीज के बाद द ब्लैक स्वॉर्ड ने न केवल समीक्षकों को प्रभावित किया बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया. कुछ ने इसे 'भारत का थैनॉस वर्जन' तक कह डाला. जो खामोशी कभी उन्हें घेर चुकी थी, वह अब शोर में बदल गई. उनके ऑफिस में निर्माता, निर्देशक और प्रशंसकों की भीड़ उमड़ने लगी.
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया अपनी सफलता का राज, कहा- 'लगातार मेहनत ही..'