विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

महज 15 करोड़ में बनी थी फिल्म 'द केरला स्टोरी', बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड

Low Budget Film: 'द केरला स्टोरी' काफी कम बजट में बनाई गयी फिल्म थी. सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म पर महज 15 से 20 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की.

महज 15 करोड़ में बनी थी फिल्म 'द केरला स्टोरी', बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड

The Kerala Story Box Office Collection: फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का नाम उस लिस्ट में शामिल है, जो फिल्में काफी कम बजट में बनाई गयीं और जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ से ऊपर पहुंचा. इस फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) लीड रोल में नजर आई थी.

इतने करोड़ की हुई थी कमाई ?

फिल्म 'द केरला स्टोरी' काफी कम बजट में बनाई गयी थी. अगर बजट की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में 15 से 20 करोड़ रुपये की लागत लगी थी, लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब रही. बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 303.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

फिल्म में यह दिखाया गया था ! 

फिल्म 'द केरला स्टोरी' में दिखाया गया था कि केरल में कैसे हिंदू और ईसाइ लड़कियों को टारगेट करके उनको अपने प्यार के जाल में फंसाया जा रहा है. इतना ही नहीं उन लड़कियों से शादी करके उनका धर्मांतरण कराया जाता था और आईएसआईएस (ISIS) में भर्ती करते थे. ये फिल्म केरल की सच्ची घटना पर आधारित है.

जब "द केरला स्टोरी" को प्रोपेगंडा फिल्म बताया गया 

जब इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था तब कई राजनीतिक दलों ने इस मामले की जांच करने की मांग की थी. वहीं केरल के सीएम ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था. विरोधी संगठन तो बाकायदा फिल्म द केरला स्टोरी को एजेंडा फिल्म बताकर इसको बैन करने की मांगकी थी. अगर आईएमडीबी (IMDB) की बात करें तो ये फिल्म टॉप पर है. वहीं दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान और तीसरे नंबर पर फिल्म आदिपुरुष है.

यह भी पढ़ें : नीली आंखे, बेबी सेंटा लूक... क्रिसमस पर रणबीर-आलिया ने दिखाई बेटी राहा की पहली झलक

यह एक्टर्स भी आए थे नजर

फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा के अलावा योगीता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी जैसी एक्ट्रेस अहम किरदार में नजर आयी थीं. वहीं इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें : सीरियल अनुपमा के वनराज का क्या है न्यू ईयर प्लान? NDTV से बातचीत में सुधांशु ने किया ये खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close