Attacker Caught By Mumbui Police: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकुओं से हमलाकर घायल करने वाला संदिग्ध को कल रात मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ठाणे से गिरफ्तार किए गए शख्स की शिनाख्त मोहम्मद आलियान के रूप में हुई है, लेकिन यह सुनकर चौंक जाएंगे कि गिरफ्तारी पर आरोपी ने खुद को पहले विजय दास बताया था. एक किचन हेल्पर के तौर पर काम कर चुका मोहम्मद आलियान सैफ अली खान पर हमले के बाद ठाणे में छुपकर रह रहा था.
महाराष्ट्र | पुलिस ने सैफ अली खान हमला मामले के आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है: मुंबई पुलिस pic.twitter.com/1wmab6ZueK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
सैफ अली खान पर हमले के बाद आरोपी फरार हो गया था आरोपी
गौरतलब है अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर 6 बार चाकुओं से हमलाकर करने वाला आरोपी फरार हो गया था. इस घटना से पूरे देश में सुर्खियों बंटोरी थीं.आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 35 टीम की बनाई और कमान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को सौंपी गई और घटना के तीन बाद आरोपी मुंबई से सटे ठाणे से दबोच लिया गया.
Saif Ali Khan Security; कैसी है अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई फ्लैट की सुरक्षा, रात में कैसे घुसे चोर?
पूछताछ में मोहम्मद आलियान ने पहले अपना नाम विजय दास बताया
गिरफ्तार हमलावर का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ बीजे बताया जा रहा है. बताया जाता है कि पूछताछ में उसने पहले अपना नाम पुलिस को विजय दास बताया, लेकिन बाद में मोहम्मद आलियान ने केवल सैफ अली खान पर हमले के स्वीकार किया, बल्कि अपनी असली पहचान भी उजागर कर दी. आरोपी पहले ठाणे में Ricky's बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था.
Sadhvi Harsha Richhariya: उत्तराखंड नहीं, भोपाल की हैं महाकुंभ की 'सबसे खूबसूरत साध्वी', मां चलाती हैं बुटीक, पिता कंडक्टर
अभिनेता के फ्लैट में चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी मोहम्मद आलियान
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आलियान ने 15 जनवरी की रात 2.30 बजे सैफ अली खान के फ्लैट में चोरी के इरादे से घुसा था और पकड़े जाने पर सैफ पर हमलाकर फरार हो गया था. वह ठाणे के कसारवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पीछे छिपा था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने ही सैफ पर हमला किया था और यहां मजदूरों के बीच आकर रुका हुआ था.
शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी पकड़ा गया था एक संदिग्ध
शनिवार शाम को सैफ पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक संदिग्ध पकड़ा गया था. बताया जाता है कि रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार दोपहर दुर्ग रेलवे स्टेशन से संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नोजिया को हिरासत में लिया. संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस ने आरपीएफ) के साथ साझा की थी. संदिग्ध मुंबई से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर जा रहा था.
Dangerous Love: पिता ने जिस बेटी को गोली मारी उसका आखिरी वीडियो, कहा- मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं पर...
शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था
इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था, क्योंकि वह अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता जुलता था. हालांकि, बाद में उसे रिहा कर दिया गया, क्योंकि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं पाया गया. उधर, हमले में घायल सैफ अली खान के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है.
ये भी पढ़ें-Action Against Encroachment: अतिक्रमण पर कड़ा प्रहार, 60 बुलडोजर, 600 अधिकारी, 900 बीघा वनभूमि कराया मुक्त