
Sunny Leone: नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) आज के समय भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर के साथ-साथ एक शानदार सिंगर भी हैं. जब भी उनका गाना रिलीज होता है, चारों तरफ छा जाता है. हाल ही में उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अपना जलवा बिखेरती हुई दिख रही हैं. आखिर इस गाने में ऐसा खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.
गाने में ये है खास
इस गाने में नीलकमल और सनी लियोन की लव केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वहीं इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है. यह गाना लड़की दीवानी, बॉलीवुड सॉन्ग धीरे-धीरे मेरी जिंदगी में आना का रीमेक लगता है. गाने में सनी लियोन बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं. जहां उनके डांस मूव्स हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं. इस गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ है और इस पर लाखों में व्यूज आ गए हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को अभी तक 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
सोशल मीडिया पर गाना वायरल होने के बाद फैंस अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लाजवाब गाना, नीलकमल की जय. दूसरे ने लिखा है कि बिहार का बेटा, मेहनत की मिसाल भोजपुरी किंग नीलकमल सिंह का नाम सबके दिल में बेमिसाल. एक और ने लिखा है कि धीरे-धीरे भोजपुरी का हीरो बॉलीवुड में जा रहा है. एक और यूजर ने लिखा है कि सनी लियोन ने दिल जीत लिया है. अगर हम सनी लियोन की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2012 में फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद सनी लियोन बॉलीवुड के काफी दिग्गज कलाकारों के साथ रोमांस करती हुई नजर आईं. आज के समय सनी लियोन बॉलीवुड की जानी-मनी एक्ट्रेस हैं.
ये भी पढ़ें : Sadia Khateeb Exclusive: 'मैं शीला की जवानी देखकर बड़ी हुई, कैटरीना कैफ को देखकर डांस करती..'