विज्ञापन

Sadia Khateeb Exclusive: 'मैं शीला की जवानी देखकर बड़ी हुई, कैटरीना कैफ को देखकर डांस करती..'

Sadia Khateeb With NDTV: सादिया ने बात करते हुए कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. मैं यह देखकर हैरान हूं कि ये रिव्यूज मुझे ही मिल रहे हैं क्या. मुझे ऐसा लगता है कि आपने उस चीज के लिए बहुत मेहनत की है.

Sadia Khateeb Exclusive: 'मैं शीला की जवानी देखकर बड़ी हुई, कैटरीना कैफ को देखकर डांस करती..'
Sadia Khateeb With NDTV

Sadia Khateeb With NDTV: एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ड डिप्लोमेट (The Diplomat) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों का काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म की कहानी भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में सादिया खतीब भी एक अहम किरदार निभाती हुई नजर आई हैं. जहां सादिया ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

'रिव्यूज देखकर हैरान हूं'

सादिया ने बात करते हुए कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. मैं यह देखकर हैरान हूं कि ये रिव्यूज मुझे ही मिल रहे हैं क्या. मुझे ऐसा लगता है कि आपने उस चीज के लिए बहुत मेहनत की है और फाइनली लोग उस चीज को पसंद कर रहे हैं. उस खुशी का ठिकाना ही अलग होता है.

उजमा अहमद से हुई मुलाकात

एक्ट्रेस ने आगे बताया यह फिल्म उजमा अहमद पर बेस्ड है. फिल्म की शूटिंग के वक्त मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई थी. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई उस दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई. उन्होंने असलियत में जो फेस किया है, बिल्कुल वैसा ही फिल्म में दिखाया है.

'जॉन के साथ काम करने का सपना था' 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरा हमेशा से सपना था कि मैं जॉन अब्राहम के साथ काम करूं. वह मेरा सपना पूरा हो गया है. मैं लकी हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला. वैसे शूटिंग के वक्त की काफी यादें हैं. मैं कोशिश करूंगी कि मुझे आगे और भी दिग्गज एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिले.

'शीला की जवानी देखकर बड़ी हुई हूं'

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं गाना शीला की जवानी देखकर बड़ी हुई हूं. मैं इस गाने पर कैटरीना कैफ को देखकर डांस करती थी. अगर आगे चलकर मुझे कोई ग्लैमरस किरदार ऑफर होता है तो मैं बिल्कुल करना पसंद करूंगी.

ये भी पढ़ें : कौन है ये बच्चा ? अब है जाना-माना डायरेक्टर, अपनी माँ के बर्थडे पर डाली ये फोटो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close