विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

'सरस्वती जी मेरा हाथ थाम लीजिए' ! जब सोनू निगम ने सुनाई बीती रात की आपबीती

MP News in Hindi : सोनू निगम ने वीडियो के आखिर में सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वह जल्द ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं. इधर, फैंस ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. 

'सरस्वती जी मेरा हाथ थाम लीजिए' ! जब सोनू निगम ने सुनाई बीती रात की आपबीती
'सरस्वती जी मेरा हाथ थाम लीजिए' ! जब सोनू निगम ने सुनाई बीती रात की आपबीती

MP News in Hindi : मशहूर गायक सोनू निगम हाल ही में एक बड़ी मुश्किल से गुजरे. वह एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. गाना गाते समय अचानक उनकी पीठ में तेज ऐंठन शुरू हो गई. दर्द इतना ज्यादा था कि उन्हें लगा जैसे रीढ़ की हड्डी में सुई चुभ रही हो. सोनू निगम ने इस पूरी घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि ये मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन था. गाते वक्त मेरी रीढ़ में इतना तेज दर्द हुआ कि मैं हिल भी नहीं सकता था. अगर थोड़ा भी हिलता तो दर्द बढ़ जाता.

दर्द में सोनू निगम गाते रहे गाना

दर्द के बावजूद सोनू ने कार्यक्रम नहीं रोका. उन्होंने किसी तरह परफॉर्मेंस पूरी की. उन्होंने कहा कि मैं कभी भी दर्शकों की उम्मीदों पर कम नहीं उतरना चाहता. मुझे खुशी है कि मैंने ये कर दिखाया. सोनू निगम ने अपने पोस्ट का कैप्शन लिखा लॉ कल रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था.

वीडियो देख क्या बोले लोग ?

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, फैंस ने उनकी सेहत के लिए दुआएं करनी शुरू कर दीं. एक फैन ने लिखा कि सरस्वती मां अपने प्रिय बेटे का हमेशा साथ देती हैं. आप चमत्कार हैं. एक अन्य फैन ने लिखा कि आप भगवान का अनमोल तोहफा हैं. आप अपना ख्याल रखें. 

ये भी पढ़ें : 

• उदित नारायण ने किस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच भारत रत्न पाने की इच्छा की जाहिर

• अरबों के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, यहां से होती है मोटी कमाई

• कौन हैं चन्द्रिका टंडन? ग्रैमी पुरस्कार जीतकर संगीत की दुनिया में लहराया परचम

• आमिर खान के भिखारी के गेटअप को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

सोनू निगम ने वीडियो के आखिर में सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वह जल्द ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं. इधर, फैंस ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close