
Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखा जा रहा था. लेकिन यह फिल्म दर्शकों पर कोई छाप नहीं छोड़ पा रही है. बता दें, इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. लेकिन फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. जिस कारण मुंबई के कुछ थिएटर्स मालिकों को नुकसान होने का काफी ज्यादा डर लग रहा है. अब रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि मुंबई के कुछ मल्टीप्लेक्स में सिकंदर के शो कैंसल हो गए हैं. जहां सिकंदर की जगह अब दूसरी फिल्मों ने ले ली है.
इन फिल्मों ने ली जगह
रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि सलमान खान की फिल्म को मुंबई के कुछ थिएटर्स मालिकों ने हटा दिया है. सिकंदर की जगह अब जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट ने ले ली है. इसके अलावा कुछ थिएटर्स मालिकों ने सिकंदर की जगह गुजराती फिल्म को सिनेमाघरों में लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार कांदिवली के आईनॉक्स और रघुलीला मॉल में शाम और रात के सिकंदर के शो कैंसल कर दिए गए. इसके बाद गुजराती फिल्म उम्बारो को लगाया गया. फिल्म सिकंदर को दर्शकों का मिक्स रिव्यू मिल रहा है. जहां थिएटर्स मालिकों को सिकंदर के शोज को हटाना सही लगा. क्योंकि उनको नुकसान होने का काफी डर सता रहा है.
ये एक्टर्स आए हैं नजर
फिल्म सिकंदर में सलमान खान के अलावा साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम किरदार में नजर आई हैं. इन एक्ट्रेस के अलावा शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स भी नजर आए हैं. लेकिन इन एक्टर्स के होने के बाद भी फिल्म दर्शकों के दिलों पर कोई छाप नहीं छोड़ पाई. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंचता है.
ये भी पढ़े: अप्रैल में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में और सीरीज, जानें कहां देख सकते हैं