
Films And series On OTT: अप्रैल में सिनेमा प्रेमियों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म कई सारी फिल्में और सीरीज लेकर आ रहा है. जहां दर्शक ओटीटी (OTT) पर घर बैठे अपने परिवार के साथ फिल्में और सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. बता दें, गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. अगर लोग दोपहर में धूप से बचना चाहते हैं तो घर बैठे इन फिल्मों और सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. चलिए उनके बारे में हम आपको बताते हैं जो कि अप्रैल इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही हैं.
लवयापा
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. जहां दर्शक अपने परिवार के साथ इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.
छोरी 2
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की यह फिल्म फिर से दर्शकों को डराने के लिए आ रही है. यह एक हॉरर फिल्म है जो 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर दर्शकों के सामने आ चुका है.
छावा
विक्की कौशल की फिल्म छावा बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जहां विक्की कौशल की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. हालांकि अभी इस बात का कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.
द लीजेंड ऑफ हनुमान 6
द लीजेंड ऑफ हनुमान का छठा सीजन भी 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है. जहां इस बार फिर राम और रावण का युद्ध दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा. इस सीरीज का भी दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: जब अपने बेटों के पीछे अर्चना पूरन सिंह चप्पल लेकर दौड़ीं, जानें पूरी बात