Shekhar Suman Exclusive With NDTV: संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. दर्शक इसके रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. सीरीज 1 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज होने जा रही है. सीरीज में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसी कई बड़ी एक्ट्रेस नजर आएंगी. सीरीज में नवाब का किरदार निभा रहे एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने NDTV से बात की और अपने किरदार को लेकर काफी कुछ बताया.
सीरीज हीरामंडी से कर रहे है कमबैक
जब शेखर सुमन से पूछा गया कि आप संजय लीला भंसाली की सीरीज से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए शेखर ने कहा, 'इन दिनों हर जगह सीरीज हीरामंडी की चर्चा है. जब से इसका ट्रेलर दर्शकों के सामने आया है तब से दर्शकों में इस सीरीज को देखने की इच्छा बढ़ गई है. बहुत दिनों बाद नेटफ्लिक्स पर इतनी बड़ी सीरीज दर्शकों के सामने आ रही है. मैं सीरीज में अपनी कास्टिंग को लेकर एक्साइटेड हूं और मैं दूसरी कास्ट को लेकर भी बहुत एक्साइटेड हूं. सबसे बड़ी बात यह है कि मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहा हूं, उसके लिए बहुत खुश हूं.'
अपने किरदार को लेकर यह कहा
जब शेखर से पूछा गया कि आप सीरीज में नवाब का किरदार निभा रहे हैं, इस किरदार की आपने तैयारियां कैसे की? इसका जवाब देते हुए शेखर ने कहा, 'जब भी आदमी कहीं घूमता है, जैसे मैं लखनऊ गया वहां काफी नवाबों से मिला. उनका उठना-बैठना बातचीत का तरीका देखा. उनकी अपनी एक अलग पहचान होती है, उनका खुद का एक अलग ही गुरुर होता है. मैं वह सब चीजें कहीं ना कहीं देखता आया हूं, पढ़ता आया हूं. फिर इंटरनेट पर भी जानकारी मिल जाती है. भंसाली जी ने भी मुझे इस किरदार के बारे में काफी कुछ बताया.'
मनीषा कोइराला के बारे में यह कहा
जब शेखर से पूछा गया कि आपके साथ मनीषा कोइराला ने काम किया है. आप और मनीषा दोनों ही 90 के दशक के एक्टर हैं. सीरीज में साथ काम करने का कैसा एक्सपीरियंस रहा? इसका जवाब देते हुए शेखर ने कहा, 'जब पुरानी जान पहचान होती है तो फायदा तो मिलता ही है. क्योंकि हमारी दोस्ती रहती है. जिसकी वजह से काम करना बहुत ही आसान हो जाता है. मैं मनीषा कोइराला को काफी दिनों से जानता हूं. हमारी बातें भी होती रहती हैं. कभी-कभी मुलाकातें भी हो जाती हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि हम दोनों साथ में काम कर रहे हैं.'
सीरीज हीरामंडी में यह देखने को मिलेगा
जब शेखर से पूछा गया कि सीरीज हीरामंडी में दर्शकों को क्या दिखने वाला है? इसका जवाब देते हुए शेखर ने कहा, 'सीरीज में आपको राजा-रजवाड़े और तवायफों के बारे में दिखाया जाएगा. इसके अलावा आपको प्यार, धोखा सब देखने को मिलेगा. हीरामंडी में जो तवायफों की दुनिया है, वह दर्शकों के सामने आएगी. लेकिन, यह बहुत कम लोग जानते हैं कि इन तवायफों के घर में बड़े-बड़े लोग जाते थे. उनके बच्चे भी तहजीब सीखने के लिए जाते थे.'
'हीरामंडी घूमने का मन है'-शेखर
शेखर ने आगे बात करते हुए कहा कि सीरीज की शूटिंग करने से पहले और करने के बाद मेरा बहुत मन है कि एक बार पाकिस्तान में हीरामंडी को देखने जाऊं. मैं वह जगह देखना चाहता हूं और यह जानना चाहता हूं कि 50 साल पहले यहां क्या-क्या होता था.
बेटे अध्ययन सुमन के बारे में यह कहा
शेखर ने बेटे अध्ययन सुमन के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम बाप-बेटे घर पर ही हैं. जब हम शूटिंग पर जाते हैं तो एक अलग-अलग किरदार में होते हैं. यह सीरीज अध्ययन को ऑडिशन देने के बाद मिली. लेकिन, आधे घंटे बाद मुझे भी संजय लीला भंसाली जी के यहां से कॉल आया. संजय जी ने शूटिंग के बाद मुझे कॉल किया और अध्ययन की काफी तारीफ की. उनकी यह बातें सुनकर मैं कभी भावुक हो गया था.'
क्या संजय लीला भंसाली ने बेरोजगार एक्टर्स को लिया है?
जब शेखर से पूछा गया कि लोगों का कहना है कि संजय लीला भंसाली ने इस सीरीज में उन एक्टर्स को लिया है जो फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से गायब चल रहे हैं? इसका जवाब देते हुए शेखर ने कहा, 'जो हीरे होते हैं, वह कम ही दिखाई देते हैं. इसलिए हीरामंडी में उन्होंने जितने भी हीरे थे उनको लिया है. इस सीरीज में आप जितने भी कलाकारों को देख रहे हैं सब हीरे हैं.'
राजनीति में आने को लेकर यह कहा
जब शेखर से पूछा गया कि आप साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. क्या आपका वापस राजनीति में जाने का विचार है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे इतनी बड़ी सीरीज मिल गई है. यह एक रास्ता खुला है मेरे लिए. अब मुझे इसी मंडी में रहना है और किसी दूसरी मंडी में नहीं जाना है.'
कंगना रनौत को लेकर यह कहा
शेखर से जब पूछा गया कि कंगना रनौत मंडी से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, क्या आपने उनको बधाइयां दी? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मेरी तरफ से सबको बधाइयां हैं. मैंने पर्सनली किसी को बधाई नहीं दी है. जो जहां से भी चुनाव लड़ रहे हैं सबकी अपनी एक पहचान है, सब मेहनत कर रहे हैं. उन सबको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां.'
ये भी पढ़ें: Emraan-Mallika Hug: दुश्मनी भुलाकर दोस्त बने इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत, किया एक दूसरे को हग
ये भी पढ़ें: Rasika dugal In Mirzapur 3: मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी ने बताया शो में कौन है उनका Favourite एक्टर?