शरद केलकर (Sharad Kelkar) बॉलीवुड के वह एक्टर हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से बॉलीवुड में एक स्थान बनाया. शरद केलकर ने हिंदी और मराठी सहित टेलीविजन सीरियस में भी काम किया है. शरद केलकर का जन्म ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में हुआ. आज शरद केलकर का जन्मदिन है, वो 47 साल के हो चुके हैं. आज हम शरद केलकर से जुड़ी कुछ बातें करेंगे.
यह भी पढ़ें : Mission Raniganj Review : अक्षय कुमार की एक्टिंग को लोगों ने सराहा,फिल्म को मिली इतनी रेटिंग
ग्वालियर में बीता शरद का बचपन
शरद केलकर ग्वालियर के रहने वाले हैं, वहीं उनका पूरा बचपन बीता है. शरद ने कॉलेज की पढ़ाई भी ग्वालियर से की है. एक्टर बनना हर किसी आम इंसान का सपना होता है. वैसा ही शरद का सपना था, कि मुंबई जाकर बॉलीवुड में अपना नाम बनाना. इसलिए कॉलेज खत्म होने के बाद शरद मुंबई चले गए, वहां उन्होंने अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई.
शरद ने स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर किया काम
शरद ने कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर एक कॉलेज में काम करना शुरू कर दिया था. शरद केलकर पहले से ही अपनी फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहते थे. जब शरद को लगा कि उनकी जगह ग्वालियर में नहीं मुंबई में है. वह सब कुछ छोड़कर मुंबई रवाना हो गए.
शरद ने सीरियल से की थी अपने करियर की शुरुआत
शरद केलकर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. जहां उन्होंने आक्रोश, भाभी, सीआईडी, सिंदूर, सात फेरे जैसे सीरियलों में काम किया. सीरियल "सात फेरे" शरद के जीवन में एक मोड़ लेकर आया. इसी सीरियल से शरद को टेलीविजन इंडस्ट्री में पहचान मिली थी.
इन हिट फिल्म्स में काम कर चुके हैं शरद केलकर
शरद केलकर ने सीरियस में काम करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. शरद ने हलचल, 1920, गलियों की रासलीला, तानाजी, जैसी हिट फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग का दम दिखाया. शरद ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.