
Shamita Shetty Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 2 फरवरी 1979 को हुआ था. बता दें, आज शमिता अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. शमिता ने बॉलीवुड में काफी चुनिंदा फिल्में की हैं. लेकिन जितनी भी फिल्में की हैं उसमें अपनी एक खास छाप छोड़ी है. आज उनके जन्मदिन की मौके पर हम उनसे जुड़ी कई बातों पर चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें : Bollywood News: प्रभास की फिल्म कल्कि की टक्कर इस हॉलीवुड Movie से होगी, आसान नहीं है राह
इतनी पढ़ी लिखी हैं शमिता
शमिता का जन्म बेंगलुरु में हुआ था. उन्होंने मुंबई के सेंट एंथनी गर्ल्स हाई स्कूल से अपने स्कूल की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा भी किया.
इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने साल 2000 में आयी फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया था. इसके बाद उनका 'मेरे यार की शादी है' में आइटम सॉन्ग शरारा शरारा भी आया. इस गाने से शमिता लोगों के दिलों पर छा गई थी.
बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं शमिता
बता दें, शमिता शेट्टी रियलिटी शो बिग बॉस के तीसरे सीजन में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उनको शिल्पा शेट्टी की शादी की वजह से शो को बीच में ही छोड़ देना पड़ा था.
इन रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं शमिता
शमिता शेट्टी काफी रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. वह 2017 में आए 'झलक दिखला जा' से वापसी की थी. जिसके बाद वह कॉमेडी सीरीज 'यो के हुआ ब्रो' में भी नजर आईं. इसके बाद वह रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
इतनी नेटवर्थ है शमिता की
फिल्मों से दूर रहकर भी शमिता शेट्टी काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 35 करोड रुपए की नेटवर्थ है.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, गंगूबाई के लुक में दिखीं ऋचा चड्ढा