
Saurabh Shukla Exclusive With NDTV: एक्टर सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) बॉलीवुड का वो नाम है, जिसने अपनी एक्टिंग से हर दर्शक के दिल में एक खास छाप छोड़ी है. वैसे तो सौरभ शुक्ला बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उनका काम भी दर्शकों को काफी पसंद आया. इन दिनों सौरभ अपनी फिल्म रेड 2 (Raid 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह फिल्म बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सौरभ शुक्ला ने NDTV से बात की और कई पहलुओं पर अपनी राय रखी.
'लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं'
सौरभ शुक्ला ने कहा कि लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. लोगों को मेरा काम बहुत पसंद आता है. मैं राज-पाठ पर विश्वास नहीं करता. अगर मैं अपनी फिल्म रेड 2 की बात करूं तो उसकी सफलता से बहुत खुश हूं. इसका पिछला पार्ट वन बहुत हिट हुआ था. उसमें भी मेरा किरदार बहुत अच्छा था. रेड 2 मेरे लिए बहुत ही अहम फिल्म है. इसमें मेरी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है.
फिल्म साइन करने से पहले ये काम करते हैं
सौरभ ने आगे कहा कि मैं जब भी कोई फिल्म साइन करता हूं तो मैं सभी चीजों को बैलेंस करके चलता हूं. मैं फिल्म की कहानी और उसके साथ ही फिल्म का डायरेक्टर और मुझे काम करने के कितने पैसे मिल रहे हैं. इन सभी चीजों को देखकर मैं फिल्में साइन करता हूं.
'मैंने काफी फिल्में रिजेक्ट की'
सौरभ ने आगे कहा कि मैंने अपने फिल्मी करियर में काफी बड़ी फिल्में रिजेक्ट की हैं. यह मेरे साथ ही नहीं, सभी एक्टर के साथ होता है. मुझे एक सीरीज डब्बर ऑफर हुई थी. लेकिन मैं यह सीरीज नहीं कर पाया था. क्योंकि उस वक्त में दूसरी सीरीज दहन कर रहा था. आप एक साथ दो प्रोजेक्ट्स नहीं कर सकते.
एक्टर नहीं होते तो क्या होते ?
सौरभ ने आगे कहा कि मैं एक्टर नहीं बनना चाहता था. मैं फिल्में बनाना चाहता था. मैं राइटिंग करता था और अभी भी करता हूं. इसके अलावा इतना कहूंगा कि मैं बचपन में पेंटिंग करता था, तो मैं पेंटर बन सकता था. मैं स्पोर्ट्समैन बन सकता था. यह भी हो सकता था कि मैं टीचर होता. लेकिन मैं जिंदगी में वही करना चाहता था जिसको मैं एंजॉय करूं. मैं ऐसा कोई काम नहीं कर सकता, जिसमें मेरा मन ना लगे.
सौरभ ने दी ये सलाह
सौरभ ने आगे कहा कि जो लोग बॉलीवुड में एक्टर बनना चाहते हैं. उनसे इतना कहूंगा कि अगर आपको एक्टर बनना हैं तो यह नहीं सोचना चाहिए कि मुझे अमीर बनना है. मुझे फेम मिल जाए. अगर आप ये सोचते हैं, उसके लिए आप दूसरे काम भी कर सकते हैं. जिस दिन आपने यह सोच लिया कि मुझे एक्टिंग ही करना है. उस दिन आपको सक्सेस होने से कोई नहीं रोक सकता. आप दुनिया से झूठ बोल सकती हैं, लेकिन खुद से नहीं बोल सकते.