विज्ञापन

सलमान खान ने नेपोटिज्म पर दिया मजेदार जवाब, कहा- 'कंगना रनौत की बेटी..'

Salman Khan: सलमान खान आज के समय बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. बॉलीवुड में उनका दबदबा देखा जाता है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब सलमान खान से सेल्फ मेड स्टार होने पर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि दुनिया में कोई भी इंसान सेल्फ मेड नहीं होता.

सलमान खान ने नेपोटिज्म पर दिया मजेदार जवाब, कहा- 'कंगना रनौत की बेटी..'
salman khan

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जहां सलमान खान सहित फिल्म की कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है. जहां दशकों में फिल्म का उत्साह अच्छा खासा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों इस फिल्म को लेकर सलमान खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां सलमान खान ने नेपोटिज्म पर भी अपना पक्ष रखा. आखिर उन्होंने इस मुद्दे पर क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं.

सलमान खान ने ये कहा 

सलमान खान आज के समय बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. बॉलीवुड में उनका दबदबा देखा जाता है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब सलमान खान से सेल्फ मेड स्टार होने पर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि दुनिया में कोई भी इंसान सेल्फ मेड नहीं होता. मैं इन चीजों पर यकीन नहीं करता. यह सब टीमवर्क होता है. अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते तो मैं वहां खेती कर रहा होता. यह मुंबई आने का उनका निर्णय था. उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता यहां आए, फिल्मों में काम किया. मैं उनका बेटा हूं, मैं वापस जा सकता हूं या तो यहीं रह सकता हूं. इन सब के लिए नए-नए शब्द लेकर आते हैं. जैसा कि आप नेपोटिज्म जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

कंगना रनौत के बारे में ये कहा

जब एक रिपोर्टर ने रवीना टंडन की बेटी राशा का बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल किया तो एक्टर ने सुनते ही कहा कि कंगना की बेटी आ रही हैं? हालांकि रिपोर्टर ने उनको क्लियर किया. तब एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब कंगना की बेटी आएंगी तो फिल्में करेंगी या राजनीति ज्वाइन करेंगे, तो उनको भी... जब रिपोर्टर ने नेपोटिज्म का नाम लिया तो सलमान ने कहा कि हां उसे कुछ और करना होगा. बता दें, यह सब सलमान खान ने मजाक में कहा. 

ये भी पढ़ें : अप्रैल का महीना होगा बहुत ही खास, ये फिल्में होंगी सिनेमाघरों में रिलीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close