
April 2025: इस साल मार्च का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास रहा. क्योंकि इस महीने काफी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इसके अलावा इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) की धूम चल रही है. जहां यह फिल्म 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां दर्शकों में सलमान खान की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. इसके अलावा हम आपको अब उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगले महीने अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. चलिए बिना देरी किए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
फुले (Phule)
बता दें, यह फिल्म अगले महीने 11 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जहां इस फिल्म में आपको प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अहम किरदार में नजर आएंगे.
जाट (Jaat)
सनी देओल की फिल्म जाट अगले महीने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां गदर 2 के बाद सनी देओल फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. जहां फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार रणदीप हुड्डा फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. जहां सनी देओल के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.
द भूतनी (The Bhootnii)
संजय दत्त की फिल्म भूतनी भी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा सनी सिंह और मौनी रॉय नजर आने वाली हैं. फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हो चुका है. जहां फिल्म में मौनी रॉय का भयानक लुक दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ा रहा है.
केसरी 2 (Kesari 2)
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 आने वाली 18 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया. जिसमें जलियांवाला बाग की घटना दिखाई गई है. फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील का किरदार निभाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : इस ऑन स्क्रीन पिता से शादी करना चाहती थीं पूनम ढिल्लों, कही ये बात