
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके अलावा सलमान खान काफी समय से कई बातों को लेकर चर्चाओं में हैं. अब रिपोर्ट के अनुसार फिर से सलमान खान को धमकी मिली है. जिसको लेकर सलमान के परिवार के साथ-साथ उनके फैंसी काफी परेशान हैं. जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई है.
सलमान खान को फिर मिली धमकी
रिपोर्ट के अनुसार धमकी में सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ने की बात कही गई है. इसके बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है. जहां अभी इस मामले को लेकर जांच चल रही है. लेकिन अभी क्लियर नहीं हुआ है कि धमकी के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है या नहीं. सलमान खान को काफी दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जहां एक बार उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी.
सलमान खान ने ये कहा था
जब सलमान खान फिल्म सिकंदर का प्रमोशन कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकियों को लेकर काफी कुछ कहा था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बोला कि भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है. बस यही समस्या हो जाती है. सलमान खान का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सिकंदर हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. सलमान खान को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन सलमान की फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.
ये भी पढ़े: राम गोपाल वर्मा पर दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला