
Ram Gopal Varma: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपनी बात लोगों के सामने खुलकर रखते हैं. जहां उनको कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. राम गोपाल वर्मा ने काफी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं. हाल ही में राम गोपाल वर्मा फिर से विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला और भी गंभीर है. बता दें, उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज भी हुई है.
एफआईआर हुई दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. जहां उन्होंने रामायण और महाभारत को लेकर मजाक उड़ाया है. जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. यह मामला आंध्र प्रदेश का है, जहां जाने-माने वकील और राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष मेदा श्रीनिवास ने डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जहां श्रीनिवास का आरोप है कि डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कही है जो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा हैं. शिकायत में कहा गया है कि डायरेक्टर ने फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर हिंदू विरोधी टिप्पणी की है. इसके साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज हुई है. जहां डायरेक्टर की कुछ विडियोज और स्क्रीनशॉट भी सबूत के तौर पर पेश किए गए हैं.
पुलिस ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि फिलहाल विडियोज और स्क्रीनशॉट की जांच की जा रही है. जहां जांच के बाद ही आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक राम गोपाल वर्मा की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है. अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस बार राम गोपाल वर्मा इस बात को लेकर क्या कहते हैं.
ये भी पढ़े: Exclusive Interview: जब नुसरत भरूचा का हुआ 'भूत' से सामना, हॉन्टड एक्सपीरियंस किया शेयर