Salim Arif Exclusive: रंगमंच कलाकार आलोक चटर्जी (Alok Chatterjee) अब हमारे बीच नहीं रहे. बता दें, वह काफी समय से कई बीमारियों का सामना कर रहे थे. जहां बीती रात उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आलोक चटर्जी रंगमंच दुनिया का वो नाम था, जिसके साथ काफी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज ने काम किया. इस बीच आलोक के मित्र और रंगमंच का बड़ा नाम सलीम आरिफ (Salim Arif) ने उनको श्रद्धांजलि दी और याद कर काफी कुछ कहा.
आलोक चटर्जी को किया याद
रंगमंच कलाकार सलीम आरिफ ने आलोक चटर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैं उनको तब से जानता था जब वह भारत भवन रंग मंडल के सदस्य थे. उस दौर मेरी उनसे बहुत कम मुलाकात होती थी. लेकिन 3 साल बाद जब वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में आए, तब मेरा उनके साथ एक संबंध बना. उस वक्त में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में जूनियर फैकल्टी के तौर पर काम करता था. मैंने उनके साथ कई प्लेज में काम किया था. जिसमें और काफी बड़े सेलिब्रिटीज भी थे.
हमारा एक खूबसूरत रिश्ता बना
सलीम ने आगे बात करते हुए कहा कि इसके बाद हम दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई और बाद में हमारा बहुत खूबसूरत रिश्ता बना. जो आखिरी वक्त तक कायम रहा. मैं जब भी भोपाल आता था या तो हम दिल्ली में होते थे, फोन पर तो बात होती ही थी. बहुत हंसी-मजाक भी होता था और कुछ पुरानी बातें भी याद करते थे. वह बहुत खूबसूरत इंसान थे. ये दुर्भाग्य है कि पूरे देश ने उनके काम को उस तरीके से नहीं देखा, जिस तरीके से देखा जाना चाहिए था.
आलोक को याद किया जाएगा
सलीम ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्होंने रंगमंच में काफी ऐसे किरदार किए थे, जिनको आलोक चटर्जी की वजह से याद किया जाएगा और उनके काम को तो हम याद करेंगे ही. मुझे आलोक कि वह हंसी-मजाक और किस्से जो हम घंटे बैठकर एक दूसरे के साथ शेयर करते थे, उनको मैं हमेशा याद करता रहूंगा.
यह भी पढ़ें : NSD गोल्ड मेडलिस्ट, MPSD के पूर्व डायरेक्टर और रंगमंच के दिग्गज कलाकार आलोक चटर्जी का निधन