Bollywood News in Hindi : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर अटैक मामले में जांच जैसे-जैसे गति पकड़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार सैफ पर हमले का आरोपी अपनी मां के इलाज के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और अपनी मां के इलाज के लिए बांग्लादेश भागने के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था. आरोपी पहले भी कई अपराध कर चुका है. वह पहले पश्चिमी मुंबई के अपमार्केट वर्ली इलाके स्थित रेस्तरां में काम करता था. बाद में वह ठाणे के एक रेस्तरां में चोरी करते पाया गया. इसके बाद उसे वहां से निकाल दिया गया था.
आरोपी को नहीं पता था ये सैफ का घर
जानकारी के अनुसार, हमलावर इस बात से अनजान था कि सैफ अली बॉलीवुड अभिनेता हैं. शहजाद, सैफ के घर में केवल इसलिए घुसा क्योंकि उनका अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर है. सैफ पर हुए हमले को लेकर जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने सैफ अली के घर से आरोपी शहजाद के उस कपड़े को बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने अपने मुंह छिपाने के लिए इस्तेमाल किया था.
सैफ के घर पर छूटा कपड़े का टुकड़ा
मुंबई पुलिस की मानें तो, सैफ अली खान और आरोपी शहजाद के बीच हाथापाई के दौरान यह कपड़ा सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने कपड़े और उसके बालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
मामले की तह तक जाएगी मुंबई पुलिस
सैफ अली पर हुए हमले को लेकर अलर्ट पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए CCTV को खंगालने के साथ ही आरोपी शहजाद से जुड़ी हर चीज की बारीकी से जांच रही है. पुलिस ने आरोपी के ईयरफोन और वारदात के वक्त पहने कपड़े को भी सोमवार को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था.
ये भी पढ़ें :
सैफ के पटौदी परिवार को बड़ा झटका ! भोपाल में 15 हजार करोड़ की संपत्ति खतरे में आई
Bollywood : सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को 11 हजार का इनाम
Bollywood News: सैफ अली खान हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, नए घर में होंगे शिफ्ट
कौन है वो ऑटो वाला ? जिसने खून से लथपथ सैफ को 6 मिनट में पहुंचाया हॉस्पिटल
कैसे घर में दाखिल हुआ आरोपी ?
पुलिस ने बताया था कि बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली. वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है. आरोपी शहजाद को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. वह जिले के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है.
कुश्ती का खिलाड़ी निकला शहज़ाद
शहजाद बांग्लादेश में कम भार वर्ग में खेलता था. शहजाद 12वीं तक पढ़ा है. आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाता था. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा.