Saif Ali Khan Attacked News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीती रात को एक अज्ञात शक्स ने हमला किया है. जिसके बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक्टर के फैंस यह खबर सुनने के बाद उनको लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस मामले को लेकर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) का भी पहला बयान सामने आ गया है. जिसमें उन्होंने एक्टर की तबीयत को लेकर काफी कुछ कहा है.
सारा अली और इब्राहिम अली अस्पताल पहुंचे
एक तरफ तो सैफ अली खान के फैंस उनको लेकर काफी चिंतित हैं. दूसरी तरफ एक्टर के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी अपने पापा सैफ अली खान को देखने के लिए अस्पताल पहुंची हैं. जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये दोनों अपने पापा सैफ अली खान को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों के चेहरे पर अपने पिता को लेकर चिंता साफ-साफ दिखाई दे रही है.
नौकरानी पर भी हुआ है हमला
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान से पहले उनके घर की नौकरानी पर शख्स ने हमला किया. वहीं आवाज सुनने के बाद सैफ अली खान अपने रूम से निकले वैसे ही शख्स ने सैफ अली खान पर भी वार करना शुरू कर दिया. जिसमें सैफ अली खान पर छह बार हमला किया गया. बता दें, एक्टर की रीड की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई. अब एक्टर की तबीयत ठीक बताई जा रही है. अब सवाल यह उठ रहा है कि सैफ अली खान के घर में यह शख्स कैसे घुसा, आखिर उनकी सुरक्षा में ऐसी चूक कैसे हुई. क्योंकि ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर्स मुंबई के पॉश इलाके में रहते हैं. अब इन इलाकों में भी इस तरीके की घटनाएं होना शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर का पहला रिएक्शन आया सामने