Saif Ali Khan Attacked: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. जहां आए दिन इस मामले से जुड़ी नई-नई खबरें लोगों के सामने आ रही हैं. वहीं इस मामले को लेकर नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. बीते दिनों सैफ अली खान के घर में घुसकर एक अज्ञात ने उन पर हमला कर दिया था. जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उस अज्ञात को गिरफ्तार कर लिया गया. हाल ही में इस मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
आरोपी ने किया खुलासा
सैफ अली खान के मामले को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि शरीफुल सितंबर 2024 में मुंबई आया था और उसने यहां कई जगहों पर काम भी किया. आरोपी शरीफुल ने पुलिस को बताया है कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. उसने जिला स्तर से लेकर नेशनल चैंपियनशिप तक कई मुकाबले लड़े हैं. कुश्ती खिलाड़ी होने की वजह से उसमें काफी फुर्ती और ताकत है. इसीलिए वह एक्टर के शरीर पर भारी पड़ा.
कई बार बदले कपड़े
रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए कई बार अपने कपड़े बदले. इसके अलावा वह कई जगहों पर घूमने के लिए भी निकल गया था, ताकि पुलिस उसे ट्रैक ना कर पाए. खबर यह भी है कि आरोपी पहले भी कई बार चोरी कर चुका है और उस पर चोरी के मामले दर्ज हो चुके हैं. उसने साल 2024 में वर्ली के पब में काम करने के दौरान एक कस्टमर की अंगूठी भी चोरी की थी. जहां पुलिस से शिकायत दर्ज होने के बाद शरीफुल का नाम सामने आया था.
ये भी पढ़ें- Exclusive Shaan: 'सैफ अली खान और मेरी हिट जोड़ी रही', इस दिन कुंभ में होंगे शामिल