Exclusive Shaan With NDTV: सिंगर शान (Shaan) ने अपने गानों से हर किसी को प्रभावित किया है. आज के समय शान का नाम उन सिंगर्स की लिस्ट में आता है, जिन्होंने 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज किया. जहां शान एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आए. उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा कुछ दूसरी बातों को लेकर NDTV से खास चर्चा की.
भोपाल की सर्दी है पसंद
शान ने बात करते हुए कहा कि जब मैं भोपाल आया तब मुझे पता चला कि यहां 12 डिग्री टेंपरेचर है. तब मैंने सोचा यहां तो बहुत मजा आने वाला है. लेकिन बाद में कहीं बाहर घूमने की हिम्मत ही नहीं हुई. मैं भोपाल कई बार आया हूं, यह बहुत खूबसूरत शहर है. मैंने भोपाल की स्वच्छता पर एक गाना भी गाया है, जो सुबह-सुबह बजता है.
'मैं बहुत नर्वस होता हूं'
शान ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं जब कोई भी इवेंट करने के लिए जाता हूं तो मैं बहुत नर्वस होता हूं. लेकिन मैं कॉन्फिडेंट पूरा होता हूं और मुझे उम्मीद रहती है कि ऑडियंस बहुत अच्छी मिलेगी.
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर ये कहा
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर शान ने कहा कि इस मामले को लेकर बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं. सैफ अली खान बांद्रा में रहते हैं और मैं भी उस जगह रहता हूं. सैफ अली खान के साथ जो हुआ, वह सुनकर मैं बहुत शॉक्ड हूं. मैंने सैफ अली खान के लिए बहुत गाने गए हैं. हम दोनों की एक हिट जोड़ी रही है. मुझे सैफ के बारे में सुनकर काफी बुरा लगा.
क्या कुंभ में जाएंगे शान ?
शान ने कुंभ को लेकर आगे कहा कि मैं अपनी पूरी मंडली के साथ कुंभ में परफॉर्म करने के लिए जाने वाला था. लेकिन मेरा जाना कैंसिल हो गया. लेकिन मैं दर्शन करने के लिए जरूर जाऊंगा. मैं फरवरी के दूसरे हफ्ते में प्रयागराज जा सकता हूं. मैं 24 साल पहले कुंभ जा चुका हूं, उस वक्त मैं और मेरी मां हम दोनों कुंभ में आए थे. लेकिन मैं 24 साल बाद दोबारा जाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.
ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela Exclusive: क्या कुंभ में जा रही हैं उर्वशी रौतेला? बताया अपना प्लान