Saif Ali Khan Attacked: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बीते कई समय से अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब एक्टर अपने परिवार के साथ घर पर समय बिता रहे हैं. जहां हर दिन इस मामले से जुड़ी नई-नई खबरें लोगों के सामने आ रही हैं. दूसरी तरफ मामले को लेकर नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है. जिसमें उन्होंने उस रात में हुए हादसे के हर पल के बारे में पुलिस को बताया है.
एक्टर का बयान हुआ दर्ज
सैफ अली खान अपने घर पर अपने परिवार के साथ हैं. वहीं पुलिस ने एक्टर का बयान दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया है. सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात को वह अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ बेडरूम में थे. तभी उनकी नर्स के चिल्लाने की जोर से आवाज आई. सैफ आवाज सुनकर अपने छोटे बेटे जेह के कमरे में गए तो वहां एक शख्स खड़ा हुआ था. जेह उस वक्त रो रहा था. सैफ ने आगे कहा कि उन्होंने उस शख्स को पकड़ने की कोशिश की, उस दौरान उसने एक्टर पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. जहां शख्स ने एक्टर की पीठ, गर्दन और कई बॉडी पार्ट्स पर बार-बार हमला किया.
सैफ की मदद ?
सैफ अली खान पर हमला होने के बाद वह बुरी तरीके से घायल हो गए थे. फिर वह जैसे-तैसे एक ऑटो ड्राइवर की मदद से लीलावती अस्पताल पहुंचे. जहां उनका इलाज शुरू हुआ. बता दें, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान उस ऑटो ड्राइवर से मिले और उसको मदद की तौर पर इनाम भी दिया.
ये भी पढ़ें : सैफ अली खान मामले में आया नया ट्विस्ट, आरोपी के पिता ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल